पाकिस्तान का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इसे देखकर लोगों की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है। इस वीडियो में एक सैन्य समारोह के दौरान एक जवान को पैराशूट से लैंड करके चीफ गेस्ट को सलामी देनी थी लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि जवान सीधा मंच पर ही गिर पड़ा। इस घटना के बाद चीफ गेस्ट को अपनी सीट छोड़कर वहां से भागना पड़ा।
वीडियो में देखा जा सकता है कि यह घटना पाकिस्तान के किसी पहाड़ी इलाके में हो रही एक सैन्य और पुलिस समारोह के दौरान हुई। समारोह में कुछ लोग एक खूबसूरत मंच पर बैठे थे, और सैन्य आयोजन के तहत एक जवान को पैराशूट से लैंड करके चीफ गेस्ट को सलामी देनी थी। मगर, जब जवान ने पैराशूट खोला तो उसमें गड़बड़ी आ गई और वह उसे सही से नियंत्रित नहीं कर सका। इसका नतीजा यह हुआ कि जवान सीधा मंच पर गिर पड़ा, जहां चीफ गेस्ट और अन्य लोग बैठे थे।
जवान के गिरते ही मंच पर मौजूद लोग घबराकर अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। हालांकि, सुरक्षा कर्मियों ने जल्दी से जवान को पैराशूट से अलग किया और किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया लोग इसे देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं और मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो पर मजेदार प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा, “ऐसा सिर्फ पाकिस्तान में ही हो सकता है,” जबकि दूसरे ने मजाकिया अंदाज में कहा, इसे कहते हैं शानदार एंट्री। यह वीडियो सोशल मीडिया पर इस कदर वायरल हुआ कि लोग इसे बार-बार देख रहे हैं और हंसी मजाक कर रहे हैं।
टिप्पणियाँ