उत्तराखंड: बाजपुर से काशीपुर के बीच सड़क पर बना दी चार मजारें, तराई में भी मजार जिहाद का खेल

एक सर्वे के अनुसार, उत्तराखंड में एक हजार से ज्यादा अवैध मजारें थी जिनमें से आधे 561 अवैध मजारें धामी सरकार ने ध्वस्त कर दी है।

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

उधम सिंह नगर: उत्तराखंड के तराई के इलाकों में भी मजार जिहाद का षड्यंत्र रचा जा रहा है। बाजपुर और काशीपुर के बीच मुख्यमार्ग पर चार मजारें बनी हुई देखी जा सकती है। सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र में ये अवैध मजारें मुख्यमार्ग पर बनी हुई देखी जा सकती है, बताया गया है कि सड़कों से दूर भी ऐसी कई अवैध मजारें है।

पिछले दिनों काशीपुर नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र में करीब 30 अवैध मजारें होनी की खबरे चर्चा में आई थी। सरकारी जमीनों पर कब्जे करने की नीयत से और निजी जमीनों में विवाद पैदा करने की योजना से यहां ये मजारें बनाई गई थी। काशीपुर शहर में एक मजार में अवैध निर्माण को लेकर प्राधिकरण ने नोटिस देकर दो हफ्ते में अवैध निर्माण हटाने की चेतावनी लिखित रूप में जारी की है।

रामनगर काशीपुर मार्ग से एक अवैध मजार को प्रशासन ने नोटिस देकर हटा दिया था। उधम सिंह नगर में रुद्रपुर के मेन इंदिरा चौक पर एक मजार बनी हुई है जबकि इसी नाम की एक मजार बिलासपुर में भी है, यानि ये फ्रेंचाइजी मजारें है। ऐसी ही एक फ्रेंचाइजी मजार जसपुर के पास जंगल के भीतर कालू सैय्यद के नाम से है, जबकि इस नाम की मजारें गुजरात में भी देखी गई है जबकि उत्तराखंड में इनका सफाया, धामी सरकार ने पूर्व में बुलडोजर ने कर दिया था।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: UCC लागू करने की तैयारी में धामी सरकार, विरोध स्वरूप मुस्लिम संगठन करेंगे कोर्ट का रुख

एक सर्वे के अनुसार, उत्तराखंड में एक हजार से ज्यादा अवैध मजारें थी जिनमें से आधे 561अवैध मजारे धामी सरकार ने ध्वस्त कर दी है। शेष पर कारवाई अभी बाकि है। सीएम धामी कहते रहे है कोई अभी ऐसा अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सरकार इसे हटाकर ही अपना अभियान पूरा करेगी।

Share
Leave a Comment