उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक अनोखी और दिल छूने वाली प्रेम कहानी सामने आई है, जहां एक मुस्लिम युवक ने अपनी प्रेमिका के साथ हिंदू रीति-रिवाजों के तहत शादी की है। इस प्रेम कहानी की खास बात यह है कि युवक ने अपने धर्म को छोड़कर सनातन धर्म अपनाया और नया नाम ‘शिव शंकर’ रखा।
धर्म परिवर्तन
बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले सद्दाम ने अपनी प्रेमिका अनु के साथ शादी करने के लिए न केवल अपने परिवार से बगावत की, बल्कि अपने धर्म को भी बदल लिया। सद्दाम ने हिंदू धर्म अपनाया और अपना नया नाम ‘शिव शंकर’ रखा। सद्दाम ने खुशी-खुशी सनातन धर्म को स्वीकार करते हुए हिंदू रीति-रिवाज से अपनी प्रेमिका अनु के साथ शिव मंदिर में सात फेरे लिए।
10 साल पुराना प्यार
सद्दाम और अनु की मुलाकात करीब दस साल पहले हुई थी, जब दोनों दोस्त बने थे। धीरे-धीरे उनका दोस्ती का रिश्ता गहरे प्यार में बदल गया। वे एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने के सपने देखने लगे थे। अनु ने सद्दाम से शादी करने का दबाव डाला लेकिन सद्दाम के परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। घरवालों की नाराजगी इतनी बढ़ गई कि उन्होंने सद्दाम को घर से निकाल दिया। परिवार के दबाव में आकर, सद्दाम ने पहले अनु से शादी करने से इनकार कर दिया था।
तीन दिन पहले, अनु ने एसपी से शिकायत की, और इसके बाद सद्दाम ने अपनी रजामंदी से हिंदू धर्म अपनाने का फैसला लिया। रविवार को, सद्दाम और अनु ने बस्ती के शिव मंदिर में विवाह संपन्न किया। दोनों ने अग्नि को साक्षी मानते हुए सात फेरे लिए और एक साथ जीवन जीने की कसमें खाईं। अनु ने शादी के बाद खुशी जाहिर करते हुए बताया कि अब उनका नया जीवन एक साथ शुरू होगा और उनके पति का नाम अब ‘शिव शंकर’ है, न कि सद्दाम।
टिप्पणियाँ