‘ये वो संगम है जहां जात-पात, ऊंच नीच से अलग लोग लोग एक दूसरे के साथ पवित्र संगम में स्नान करते हैं और भंडारों में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करते हैं।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि ये सामाजिक समरसता का ऐसा संगम जो कि एकता का महाकुंभ है।
ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 118वां मन की बात कार्यक्रम था। अपने आधे घंटे के इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह उत्तर से दक्षिण और पूरब को पश्चिम से जोड़ने का काम करता है। ये हजारों सालों से चली आ रही सनातन परंपरा है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन में भी मनाया जाता है।
मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पेस सेक्टर, स्टार्टअप इंडिया, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान निकोबार द्वीप समूह के वर्जिन कोकोनट ऑयल, हाथी बंधु और टाइगर रिजर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात की। इसके अलावा उन्होंने गणतंत्र दिवस को लेकर बात करते हुए कहा कि संविधान सभा के दौरान अलग-अलग विषयों पर अनेक चर्चाएं हुई थीं, वे सभी हमारी धरोहर हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टार्टअप इंडिया मिशन के 9 साल पूरे होने का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने मन की बात में कहा कि पिछले 9 सालों में जितने भी स्टार्टअप शुरू हुए हैं। उनमें से अधिकतर टीयर-2 और 3 में शुरू हुए हैं। इसका अर्थ ये है कि स्टार्टअप शहरों से निकलकर गांवों तक पहुंच गया है।
वहीं स्पेस सेक्टर में भारत की तकनीक पर बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पहले प्राइवेट सेटेलाइट का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि बेंगलुरू के इंडियन स्पेस टेक स्टार्टअप पिक्सेल ने देश के पहले सेटेलाइट को सफलतापूर्व लांच किया है। इसकी सबसे खास बात ये है कि ये दुनिया का सबसे अधिक हाई रिजोल्युशन वाला हाईपर स्पेक्ट्रल सेटेलाइट काउंसिलेशन है।
नौगांव जिले में हाथियों के उत्पात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हाथियों के आतंक से निपटने के लिए वहां के 100 गांवों के किसानों ने 800 बीघा बंजर भूमि पर नेपियर घास लगा दी, जिसे हाथी बहुत ही पसंद करते हैं। इससे हाथी खेतों की जगह इन बंजर जमीनों की ओर जाने लगे।
प्रयागराज महाकुंभ को प्रधानमंत्री ने विवधता में एकता का त्योहार करार दिया। साथ ही कहा कि हजारों सालों से चली आ रही इस परंपरा में भेदभाव और जातिवाद नहीं होता।
इसके अलावा प्रधानमंत्री ने अरुणाचल प्रदेश के दीपक नाबाम, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती, टाइगर रिजर्व, नेशनल वोटर्स डे, संविधान और अंडमान निकोबार के वर्जिन कोकोनट को लेकर भी बात की।
Leave a Comment