विश्व

ईरान के पूर्व राष्ट्रपति की बेटी फेजेह हाशमी ने हिजाब और इस्लामी शासन का किया विरोध, कहा-हमें परमाणु बम चाहिए

फेजेह हाशमी 2022 के देश व्यापी विरोध प्रदर्शनों में भी शामिल थीं, जिस कारण से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। हाल ही में वो जेल से छूटी हैं।

Published by
Kuldeep singh

ईरान के पूर्व राष्ट्रपति रहे अकबर हाशमी रफसनजानी की बेटी फेजेह हाशमी ने परमाणु बम का राग छेड़ दिया है। उन्होंने कहा है कि हमें देश में किसी इस्लामिक सरकार की आवश्यकता नहीं है। उसके स्थान पर हमारे पास परमाणु बम होना चाहिए। इसके साथ ही फेजेह ने हिजाब की अनिवार्यता का विरोध करते हुए अमेरिका के साथ संबंधों को बनाए रखने पर भी जोर दिया है।

ईरान इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, फेजेह ने अमेरिका के साथ संबंधों की बहाली करने के मुद्दे की वकालत की और कहा कि ये सब केवल तभी संभव हो सकता है, जब हम दूसरे देशों में अपने दूतावास खोलें। साथ ही मैं परमाणु बम रखने में विश्वास रखती हूं। जब दुनिया के कई देशों के पास परमाणु बम उपलब्ध है तो हमें भी खुद को इससे वंचित रखने की जरूरत नहीं है। साथ ही ईरान में सुधारवाद की समर्थक फेजेह का ये भी मानना है कि ईरान की सरकार को विदेशी मामलों पर अपने स्टैंड को बदलने की आवश्यकता है।

एक यूट्यूब को दिए इंटरव्यू में पूर्व ईरानी राष्ट्रपति की बेटी ने कहा कि मैं अपने पिता की तरह की रुढ़िवादी हूं, जो कि सुधार चाहती हूं।

हिजाब का किया विरोध

फेजेही हाशमी ने ईरान में हिजाब की अनिवार्यता का भी विरोध किया। उनका कहना है कि मैं खुद भी हिजाब पहनती हूं, लेकिन जो नहीं पहनती हैं मैं उन महिलाओं का भी समर्थन करती हूं। उल्लेखनीय है कि फेजेही उन महिलाओं में से एक हैं, जिन्होंने 2022 में हिजाब के विरोध में गिरफ्तार महसी अमीनी की हिरासत में मौत के बाद देशव्यापी प्रदर्शनों में हिस्सा लिया था। इसके चलते उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया था। हाल ही में फेजेही जेल से बाहर आई हैं।

इसके अलावा फेजेही ईरान की पांचवी संसद (1996-2001) के बीच संसद की सदस्य भी थीं। उस दौरान उन्होंने महिलाओं की सामाजिक स्वतंत्रता के बारे में मुखर होकर काम किया था। इसके लिए उन्होंने एक दैनिक समाचार पत्र जान (महिला) भी निकाला था। हालांकि, उसे 1999 में इस्लामी सरकार ने बैन कर दिया था।

Share
Leave a Comment

Recent News