केंद्र सरकार ने पंजाब में गैंगस्टरों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है, जिसके चलते दो दुर्दांत गैंगस्टरों के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। दोनों आरोपी कैलिफोर्निया पुलिस की हिरासत में हैं और अब इन्हें भारत लाकर पुलिस के हवाले किया जाएगा। पुलिस के अनुसार दोनों ही पवित्र-चौड़ा गैंग के मुख्य सरगना हैं और माझा क्षेत्र में जघन्य अपराधों में शामिल हैं।
बटाला के एसएसपी सोहेल कासिम मीर ने बताया कि पंजाब के माझा क्षेत्र में सक्रिय पवित्र-चौड़ा गिरोह के मुखिया पवित्र सिंह और हुसनदीप सिंह पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। गैंगस्टर पवित्र सिंह के नेतृत्व में यह गिरोह हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, रंगदारी जैसे जघन्य अपराधों में शामिल रहा है।
एसएसपी ने बताया कि अप्रैल 2023 में बटाला के रहने वाले पवित्र और उसके करीबी हुसनदीप सिंह को उत्तरी कैलिफोर्निया में हिंसक घटनाओं सें संलिप्त होने के बाद एजेंसियों के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान कैलिफोर्निया अमेरिका में गिरफ्तार किया गया था। इंटरपोल की तरफ से जारी रेड कार्नर नोटिस काफी ताकतवर है, जो इंटरनेशनल कानून और एजेंसियों की मदद करता है,जिससे वे विदेशों में बैठे अपराधियों को आसानी से ढूंढ सकते हैं।
गैंगस्टर हुसनदीप सिंह गांव शाहबाद थाना रंगड़ नंगल का रहने वाला है, जबकि पवित्र चौड़ा गांव का निवासी है। दोनों अपना गैंग बना कर अपने गुर्गों से जघंन्य आपराधिक गतिविधियों का अंजाम देते आ रहे हैं। आरोपितों ने अकाली दल नेता के पति की जनवरी 2020 में मजीठा विधानसभा क्षेत्र के गांव अमरपुरा में हत्या की थी। नवंबर 2019 में इस गिरोह ने पुरानी रंजिश के चलते बटाला के एक युवक की हत्या करने की जिम्मेदारी ली थी। गिरोह के सरगना पवित्र सिंह के खिलाफ अमृतसर जिले में छह और गुरदासपुर जिले में दो मामले दर्ज हैं।
इस गैंग के तार कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के साथ संगठित अपराध से जुड़े हुए हैं। पंजाब में गैंगस्टर केवल हत्या, फिरौती, अपहरण जैसे अपराधों से ही नहीं जुड़े बल्कि आतंकी संगठनों को मानव के रूप में कच्चा माल भी सप्लाई करते हैं। गैंगस्टर, तस्कर व आतंकियों की जहरीली कंटीली ने राज्य के लोगों का जीना दुश्वार किया हुआ है।
टिप्पणियाँ