पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं : केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा

केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा पर चिंता व्यक्त करते हुए राज्य सरकार को अल्पसंख्यक तुष्टीकरण के लिए जिम्मेदार ठहराया।

Published by
WEB DESK

सिलीगुड़ी (हि.स.) । केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने शनिवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। यहां अपराधियों को सरकारी संरक्षण प्राप्त है। केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा जलपाईगुड़ी में एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए दिल्ली से बागडोगरा पहुंचे थे। इस दौरान बागडोगरा हवाईअड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में बीएल वर्मा ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि आरजी कर की घटना ही नहीं, इस राज्य में कानून का शासन नहीं है। यहां अल्पसंख्यकों के तुष्टीकरण की राजनीति चल रही है। न सिर्फ चिकित्सक, बल्कि देश की जनता भी ऐसी घटनाओं को कभी स्वीकार नहीं करेगी।

मंत्री ने कहा कि जहां प्रधानमंत्री देश में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, वहीं इस राज्य में महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं। यह देश के लिए शर्म की बात है।

हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में पश्चिम बंगाल की जनता इसका माकूल जवाब देगी। आरजी कर की घटना पर उन्होंने कहा कि उन्हें न्याय व्यवस्था पर भरोसा है। असली दोषियों को सजा जरूर मिलेगी।

Share
Leave a Comment

Recent News