केरल में भगवान श्रीकृष्ण के प्रसिद्ध गुरुवायूर मंदिर के पास पैराडाइज रेस्टोरेंट के मालिक अब्दुल हकीम का अपमानजनक कृत्य का वीडियो सोशल पर मीडिया पर वायरल होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि भगवान अय्यप्पा के दर्शन के लिए जाना वाला हर हिंदू तुलसी के पौधे का आशीर्वाद लेकर जाता है। यह जानते हुए भी आरोपी ने हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाया और तुलसी के पौधे को अपवित्र किया। केरल के हिन्दू राष्ट्रवादी संगठन ‘हिंदू ऐक्य वेदी’ ने वायरल वीडियो को देखने के बाद इसकी शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन में की, जिसके बाद अब्दुल हकीम को गुरुवायूर शहर से गिरफ्तार कर लिया गया।
वायरल वीडियो देखने के बाद से हिंदुओं में काफी आक्रोश है। सोशल मीडिया पर यूजर्स आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।
गुरुवायूर मंदिर पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक
केरल के गुरुवायूर शहर में स्थित गुरुवायूर श्री कृष्ण मंदिर सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है। गुरुवायूर मंदिर में बालकृष्ण अवतार में पीठासीन देवता भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। भगवान विष्णु की मूर्ति चार हाथों वाली है। उनके एक हाथ में शंख, एक में गदा, एक में चक्र और एक में कमल है। इसे उन्नीकृष्णन के नाम से भी जाना जाता है। यहां जन्माष्टमी के दौरान सबसे अधिक भक्तों की भीड़ देखी जाती है।
पुलिस ने क्या कहा
पुलिस के मुताबिक चिल्लिककलाड निवासी चावक्कड़ अकलाड के अब्दुल हकीम (48) के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी मिली है कि वह लगभग 25 वर्षों से मानसिक रूप से विकलांग है और उसका इलाज चल रहा है। जांच चल रही है। त्रिशूर सिटी पुलिस कमिश्नर इलंगो आरएपीएस ने जानकारी दी कि सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले इस वीडियो को साझा करने और इस संबंध में तनाव पैदा करने वाली टिप्पणियों की निगरानी की जा रही है।
टिप्पणियाँ