पंजाब में पिछले करीब दो महीनों में ही दसवां आतंकी हमला किया गया है। ताजा मामला अमृतसर जिले के मजीठा स्थित जैंतीपुर में पंजाब के पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री व कांग्रेसी सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा के करीबी शराब ठेकेदार अमनदीप जैंतीपुरिया के घर पर हैंड ग्रेनेड फेंका गया है। हालांकि इसमें कोई जानी नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं है लेकिन इस हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल द्वारा ली गई है।
यह पहला मौका है जब बब्बर खालसा इंटरनेशनल द्वारा किसी व्यक्ति विशेष को निशाना बनाया गया है जबकि इससे पहले आतंकवादियों ने पुलिस चौकियों व थानों को निशाना बनाते हुए 9 हमले किए थे। शराब ठेकेदार के घर पर हुए इस हमले की सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि रात के समय मोटरसाइकिल पर सवार युवकों में से एक युवक उतरकर अमनदीप के घर की तरफ हैंड ग्रेनेड जैसी कोई चीज़ फेंक रहा है और बाद में सीसीटीवी में नजर आया कि इस चीज से चिंगारियां निकलीं।
इस हमले के बाद विपक्षी दलों द्वारा पंजाब में लॉ एंड आर्डर की स्थिती पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं जबकि पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठीया ने ब्यान जारी करते हुए कहा कि सूबे की कानून व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ चुकी है और जिस परिवार को पहले से ही जबरदस्त थ्रेट हो, उस थ्रेट को गंभीरता से नहीं लिया गया और उस परिवार पर ऐसा हमला हो जाए तो लॉ एंड आर्डर के हालातों का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है।
इससे पहले आतंकवादियों ने अमृतसर में गुमटाला पुलिस चौकी पर भी ग्रेनेड हमला किया। हालांकि पुलिस ने इसे आतंकी हमला नहीं माना, लेकिन सुरक्षा को मजबूत कर दिया गया है। गुमटाला चौक फ्लाईओवर पर लोहे के बड़े फ्रेम और टिन की चादरों से सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है, साथ ही पुलिस की एक्सयूवी गाड़ी भी तैनात की गई है। आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है, और इसे इसलिए अहम माना जा रहा है क्योंकि यह चौकी सेना और वायुसेना के महत्वपूर्ण क्षेत्र के पास स्थित है।
बब्बर खालसा इंटरनेशनल का बयान और शराबबंदी का मुद्दा
बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने जैंतीपुर में शराब ठेकेदार के घर पर हुए हमले की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है। इस पोस्ट में बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने कहा कि कुछ समय पहले उन्होंने शराब ठेकेदारों को पंजाब में शराबबंदी लागू करने की चेतावनी दी थी और इसकी शुरुआत ‘माझा’ क्षेत्र से करने का सुझाव दिया था। ठेकेदारों ने इसे हल्के में लिया और उनकी बात नजरअंदाज की, इसलिए अब उन्हें इसका परिणाम भुगतना पड़ा।
संगठन ने यह भी कहा कि शराब ठेकेदारों ने गुरु घरों और स्कूलों के पास शराब के ठेके खोले हैं, जिनकी कड़ी आलोचना हो रही है। BKI ने कहा कि इन ठेकेदारों को पहले मौखिक रूप से चेतावनी दी गई थी, लेकिन जब उन्होंने कार्रवाई नहीं की, तो उनके ठेके में आग लगा दी और अब उनकी अन्य ठेकों पर हमला किया।
गुमटाला धमाके में पुलिस का बयान
गुमटाला पुलिस चौकी के पास 9 जनवरी की रात हुई घटना में पुलिस ने इसे कार के रेडिएटर के फटने का मामला बताया, हालांकि बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) ने इसे आतंकी हमला मानते हुए जिम्मेदारी ली। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान से अमेरिका तक स्थित गैंगस्टर से आतंकी बने हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया ने भी ली है, जो पहले भी कई धमाकों का मास्टरमाइंड रह चुका है।
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि हमलावरों ने गुमटाला फ्लाईओवर से ग्रेनेड फेंका, जो चौकी पर लगी जाल से टकराकर वापस गिरा और एक कार के नीचे विस्फोट हुआ। हालांकि पुलिस इस मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रही है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है, और स्थानीय टीमों को सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया है।
धमकी और आतंकवादियों का संदेश
गुमटाला घटना के बाद के बब्बर खालसा की वायरल पोस्ट में लिखा गया, “वेट एंड वॉच”। खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल की ओर से एक धमकी भरी पोस्ट वायरल हुई। पोस्ट में हैप्पी पासिया ने गुमटाला थाने में हुए ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी ली। उसने पोस्ट में सैनिकों और पुलिस अधिकारियों के परिवारों को भी धमकी दी है। कहा कि जिस तरह उनके साथियों के परिवारों को परेशान किया जा रहा है, वैसे ही जवाबी कार्रवाई की जाएगी। पांच्जन्य इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करता।
पासिया, जो अब एक कुख्यात आतंकी बन चुका है, पहले एक गैंगस्टर था और वर्तमान में पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के साथ मिलकर काम कर रहा है। उसकी गतिविधियों पर NIA ने 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है।
पंजाब में बढ़ते आतंकी हमले और पुलिस की सुरक्षा रणनीतियां
पिछले कुछ महीनों में पंजाब में कुल 9 आतंकी हमले हो चुके हैं, जिनमें से अधिकांश को पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों ने अंजाम दिया। इनमें से 7 हमले विदेश में बैठे आतंकवादियों के द्वारा करवाए गए थे, जबकि एक बम अजनाला पुलिस थाने से बिना फटे बरामद किया गया। यदि इसे आतंकी घटना माना जाए, तो कुल 9 हमले पुलिस थानों और चौकियों को निशाना बनाकर किए गए हैं, जो राज्य की सुरक्षा व्यवस्था के लिए गंभीर चिंता का विषय है। पुलिस और सुरक्षा बल अब इन हमलों का मुकाबला करने के लिए अपनी रणनीतियों को कड़ा कर रहे हैं और स्थानीय स्तर पर संदिग्ध गतिविधियों की जांच कर रहे हैं।
पंजाब में खालिस्तानी आतंकवादियों के द्वारा किए जा रहे लगातार हमले राज्य की सुरक्षा व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती बन गए हैं। बब्बर खालसा इंटरनेशनल और अन्य आतंकी संगठनों की बढ़ती गतिविधियों से राज्य में धार्मिक और राजनीतिक अस्थिरता फैलाने की साजिश चल रही है। इस खतरे का मुकाबला करने के लिए पुलिस और सुरक्षा बलों को अपनी रणनीतियों को और अधिक प्रभावी बनाने की जरूरत है, ताकि पंजाब में फिर से शांति और स्थिरता कायम की जा सके।
बीते कुछ दिनों के दौरान पंजाब में हुए आतंकी हमलों का विवरण –
“ पिछले एक-डेढ़ महीने के भीतर जो हमले हो रहे हैं वह काफी चिंता का विषय है। एयरपोर्ट व अन्य संवेदशील इलाकों में विस्फोट होने से ना सिर्फ राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं बल्कि पंजाब किस दिशा में जा रहा है यह भी चिंता का विषय है। पहले फिरौती, फिर टार्गेटिड किलिंग शुरू हो गईं, अब हालात यह हो गए हैं कि लोग जाकर सरकार या पुलिस को बताकर राज़ी नहीं, फिरौती देकर अपनी जान बचाना सही समझ रहे हैं। हफ्ता वसूली पूरी चरम पर है। केजरीवाल साहिब, दिल्ली में लॉ एंड आर्डर की फिक्रमंदी की बजाय पंजाब में जहां आपकी खुद की सरकार है, वहां पर लॉ एंड आर्डर की फिक्र कर लीजिए। जिस परिवार के घर पर हमला हुआ है, उन्हें पहले ही बहुत बड़ा थ्रेट था लेकिन बावजूद उसके उनके घर पर हमला हो जाए तो सोचा जा सकता है कि लॉ एंड आर्डर की क्या हालत है” ?
– बिक्रम सिंह मजीठिया, पूर्व मंत्री, पंजाब
Leave a Comment