पंजाब

पाकिस्तानी तस्करों ने ड्रोन से गिराई 8.5 किग्रा हेरोइन, बीएसएफ ने की बरामद

पाकिस्तानी तस्करों ने अमृतसर के बल्लड़वाल में ड्रोन के जरिए साढ़े आठ किलोग्राम हेरोइन गिराई। बीएसएफ ने सर्च ऑपरेशन के दौरान हेरोइन बरामद कर तस्करी के प्रयास को नाकाम किया।

Published by
राकेश सैन

अमृतसर । पाकिस्तानी तस्करों ने ड्रोन के माध्यम से साढ़े आठ किलोग्राम हेरोइन भारतीय क्षेत्र में गिराई। बीएसएफ के जवानों ने आवाज सुनी तो तुरंत प्रक्रिया दी। इसके बाद हेरोइन बरामद कर ली गई। अमृतसर सेक्टर के गांव बल्लड़वाल में स्थानीय तस्करों की गतिविधियों पर सीमा सुरक्षा बल द्वारा नजर रखी जा रही है। इसी दौरान सुबह लगभग पौने आठ बजे गांव बल्लड़वाल में खेत में कुछ सामान गिरने की आवाज सुनाई दी।

बीएसएफ के जवानों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए यह पैकेट बरामद कर लिया। पैकेट खोलने पर इसमें पंद्रह छोटे पैकेट बरामद किए, जिनमें 8.560 ग्राम हेरोइन निकली।इस बार संभवत बड़े ड्रोन का प्रयोग किया गया है। इस पैकेट में रोशनी देने वाली पांच पट्टयां व अंगूठी भी मिली है। सीमा सुरक्षा बल ने गांव में व्यापक सर्च अभियान चलाया है।

इधर, पुलिस द्वारा कुछ स्थानीय तस्करों को पूछताछ के लिए पकड़ा है। एक और ऑपरेशन में, बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर जिले के भरोपाल गांव के पास के खेतों से ड्रोन के साथ 440 ग्राम वजन की हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया।

Share
Leave a Comment