विश्व

TikTok को लेकर एलन मस्क के साथ खिचड़ी पकाने की जुगत कर रहा चीन! वजह क्या अमेरिका के 17 करोड़ यूजर्स खोने का डर!

सुनने में आया है कि टिकटॉक का स्वामित्व जिस 'बाइटडांस' कंपनी के पास है वह उसके पास ही रहेगा, लेकिन कार्यकारी का काम मस्क के ह​वाले कर दिया जाएगा

Published by
WEB DESK

मस्क के सामने टिकटॉक को लेने के लिए आकर्षण क्या है? एक्स के मालिक मस्क की हाल ही में एक ‘एआई’ कंपनी शुरू हुई है। इस नई कंपनी का नाम है ‘एक्सएआई’। टिकटॉक के साथ मामला जमने की सूरत में संभव है मस्क की इस नई कंपनी के हाथ में टिकटॉक के लगभग 17 करोड़ उपभोक्ताओं का खूब सारा डाटा भी मिल जाए।


चीन के सोशल मीडिया एप टिकटॉक पर अमेरिका में तलवार लटक रही है और संभव है आने वाले दिनों में उस देश में इस चीनी एप पर रोक लग जाए। चीन ने इसके विरुद्ध अमेरिकी सर्वोच्च न्यायालय में मुकदमा ठोंका हुआ है। लेकिन इस बीच एक और खबर आ रही है कि संभवत: चीन अमेरिकी में राष्ट्रपति की कुर्सी पर ट्रंप के बैठने के बाद के वातावरण से फायदा उठाने के लिए अपना यह एप एलन मस्क को बेच दे। मस्क ट्रंप के करीबी माने ही जाते हैं।

इस खबर के पीछे की सचाई तो जल्दी ही साफ हो जाएगी, लेकिन संभव है अमेरिकी प्रतिबंधों का डर चीन को अब सताने लगा है। नए राष्ट्रपति ट्रंप की चीन के लिए टैरिफ बढ़ाने के बयान के बाद से यह भय और गहराता जा रहा है। लेकिन विशेषज्ञ इस सवाल को मथ रहे हैं कि क्या एलन मस्क इस स्थिति में बदलाव ला पाएंगे?

जानकारों में दूसरा सवाल यह भी घुमड़ रहा है कि पहले से ही अति व्यस्त अरबपति उद्योगपति एलन मस्क अब क्या एक और कंपनी की जिम्मेदारी लेने को तैयार होंगे, वह भी चीन की कंपनी को? हालांकि सुनने में आया है कि टिकटॉक का स्वामित्व जिस ‘बाइटडांस’ कंपनी के पास है वह उसके पास ही रहेगा, लेकिन कार्यकारी का काम मस्क के ह​वाले कर दिया जाएगा।

टिकटॉक की कमान मस्क की कंपनी ‘एक्स’ को दे दी जाएगी?

इस प्रकार के दावे करने वाली कई रिपोर्ट सामने आई हैं। इसमें संदेह नहीं है कि मस्क और ट्रंन की काफी नजदीकी है और अगली ट्रंप सरकार में उनकी अहम भूमिका रहने वाली है। दूसरे, मस्क के चाहने वाले चीन में भी कम नहीं हैं। शायद इसीलिए टिकटॉक की कमान मस्क की कंपनी ‘एक्स’ को दे दी जाएगी। इसमें महत्वपूर्ण पक्ष यह भी देखा जा रहा है कि अमेरिका में टिकटॉक के यूजर्स करोड़ों में हैं। एक आकलन के ​अनुसार, उस देश में 17 करोड़ लोग टिकटॉक पर वीडियो बनाते, देखते हैं। चीन का गणित यह ही है कि ‘एक्स’ के अधीन आने वाले टिकटॉक को ‘एक्स’ प्लेटफॉर्म का बहुत बड़ा लाभ हासिल हो जाए।

ऐसा हुआ तो क्या अमेरिका में इस चीनी एप पर रोक नहीं लगेगी? अभी यह कहना शायद जल्दी होगी। प्रतिबंध का फिलहाल जिस प्रकार का खतरा महसूस हो रहा है उस पर बहुत ​हद तक सर्वोच्च न्यायालय में चल रही सुनवाई असर डालेगी और साथ ही उस पर आने वाले फैसले से आए का सब तय होगा। चीन सरकार उस स्थिति के आने से पहले ही उसका ताप कम करने के हिसाब से सोच रही हो, तो आश्चर्य नहीं।

फिलहाल चीन की कंपनी बाइटडांस के पास ही टिकटॉक के अधिकार रहने वाले हैं और इसी ने अमेरिकी सर्वोच्च न्यायालय में प्रतिबंध के विरुद्ध याचिका डाली हुई है। इसी याचिका पर कोर्ट में विचार चल रहा है, फैसला उसके बाद सुनाया जाएगा।

मस्क के सामने टिकटॉक को लेने के लिए आकर्षण क्या है? मीडिया में आए समाचार बताते हैं कि एक्स के मालिक मस्क की हाल ही में एक ‘एआई’ कंपनी शुरू हुई है। इस नई कंपनी का नाम है ‘एक्सएआई’। टिकटॉक के साथ मामला जमने की सूरत में संभव है मस्क की इस नई कंपनी के हाथ में टिकटॉक के लगभग 17 करोड़ उपभोक्ताओं का खूब सारा डाटा भी मिल जाए।

लेकिन ये सब फिलहाल कयास ही हैं। फिलहाल न टिकटॉक ने इस पर मुंह खाला है, न ही एक्स ने कोई प्रतिक्रिया दी है। यहां यह जानना दिलचस्प होगा कि टिकटॉक की स्वामी कंपनी ‘बाइटडांस’ में चीन सरकार की मोटी पत्ती यानी भागीदारी है। एक अनुमान के अनुसार, टिकटॉक प्लेटफार्म की कीमत 40-50 अरब डॉलर के आसपास होगी। एलन मस्क इस नई खबर को लेकर फिलहाल चुप हैं। उनकी तरफ से हां होगी या ना, जल्दी ही पता चलेगा।

Share
Leave a Comment