काशीपुर: नैनीताल के पीरुमदारा इलाके में काशीपुर रामनगर हाइवे पर एक राइस मिल के बाहर बनी एक अवैध मजार को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। ये अवैध मजार एनएच के चौड़ीकरण में बाधक हो रही थी दो हफ्ते पहले इसे हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया था। इस खबर को पिछले दिनों पाञ्चजन्य ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
मिली जानकारी के अनुसार, नोटिस की अवधि पूरी होने पर डीएम नैनीताल के निर्देश पर इसे एनएच अभियंताओं ने हटा दिया, कारवाई के दौरान एनएच के अभियंता, एसडीएम रामनगर, तहसीलदार, कोतवाल रामनगर और भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही।
काशीपुर रामनगर क्षेत्र में अभी और भी कई अवैध मजारें है जिन्हें सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से कब्जे करने की नीयत से बनाया हुआ है। खबर है कि इन पर कार्रवाई करने के निर्देश शासन ने दे दिए हैं।
Leave a Comment