कर्णावती: पाकिस्तान से गुजरात के कच्छ के रास्ते भारत में अवैध तरीके से घुसे एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। ये गिरफ्तारी बीएसएफ ने की है।
सतर्क सीमा प्रहरियों ने गुजरात के कच्छ जिले के हरामी नाला क्षेत्र के उत्तर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को धर-दबोचा। पकड़े गए घुसपैठिए की पहचान बाबू अली के रूप में हुई है, जो पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जिला सुजावल के गांव कारो घूंगरो का निवासी है।
बीएसएफ ने घुसपैठिये को पकड़कर उसकी पूछताछ शुरू की है। वह भारत में किस इरादे से घुसपैठ कर रहा था और कहां जाना चाहता था, समेत के सवालों के साथ पूछ-ताछ शुरू की गई है। पूछताछ के बाद पाकिस्तानी नागरिक के घुसपैठ करने के कारण सामने आ सकते हैं।
गुजरात की कच्छ सीमा से आए दिन घुसपैठ के प्रयास होते रहते हैं और बीएसएफ के जवान हर बार घुसपैठियों को धर दबोचते हैं। इससे पहले जनवरी 2024 में बॉर्डर पिलर नंबर 1137 से एक घुसपैठिये को पकड़ा गया था। बाद में छह महीने बाद जून 2024 में बॉर्डर पिलर नंबर 1125 के पास से पाकिस्तानी घुसपैठिये अफजल को धर दबोचा था। उसकी तलाशी लेने पर कुछ संदिग्ध बरामद नहीं हुआ था।
लेकिन उस वक्त कच्छ समेत गुजरात के समुद्र तटों से ड्रग्स आए दिन बरामद होते थे। जिसके चलते अफजल की ड्रग्स की हेराफेरी के मामले समेत की दिशा में पूछताछ शुरू की गई थी। अफजल सियालकोट का रहने वाला था और वह जिस पिलर के पास से पकड़ा गया उस पिलर से पाकिस्तान का अलिबन्दर महज 18 किलोमीटर की दूरी पर है।
Leave a Comment