मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के धार्मिक नगरों में लागू होगी शराबबंदी, राज्य सरकार कर रही विचार

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार नीति में सुधार कर, धार्मिक नगरों में शराबबंदी लागू करने पर विचार कर रही है

Published by
WEB DESK

भोपाल,  (हि.स.)। मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश के धार्मिक नगरों में शराबबंदी लागू करने पर विचार कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को मीडिया को जारी बयान में इस बात के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नीति में सुधार कर, धार्मिक नगरों में शराबबंदी लागू करने पर विचार कर रही है। इस संबंध में साधु-संतों द्वारा दिए गए सुझावों पर राज्य सरकार गंभीर है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि धार्मिक नगरों का वातावरण प्रभावित होने संबंधी शिकायतें प्राप्त होती रहती हैं। साधु-संत मध्य प्रदेश के धार्मिक शहरों में शराबबंदी की लगातार मांग उठा रहे हैं। हमारा प्रयास है कि इन नगरों की पवित्रता बनी रहे। प्रदेश सरकार इस पर विचार कर रही है। अत: राज्य सरकार जल्द ही निर्णय लेकर इस दिशा में ठोस कदम उठाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि शराब की दुकानें धार्मिक नगरों की सीमा से बाहर रहेंगी, ताकि धार्मिक वातावरण को लेकर जो लोगों की शिकायत आती है इस दिशा में हम ठोस कदम उठा पाएं। हम गंभीर हैं और बहुत जल्द ही इस दिशा में निर्णय लेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए सरकार को अपनी शराब नीति में संशोधन करना होगा। हमारी सरकार आबकारी नीति में संशोधन करने पर विचार कर रही है। बजट सत्र अब करीब है, ऐसे में इस सत्र के दौरान इस पर कोई बड़ा फैसला आ सकता है।

Share
Leave a Comment