दिल्ली

दिल्ली विधानसभा चुनाव में दंगाई की एंट्री, कपिल मिश्रा के खिलाफ इशरत जहां को उतारने जा रही AIMIM

इशरत जहां कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद परवेज हाशमी की पुत्रवधू हैं और वो कांग्रेस की टिकट पर पार्षद भी रह चुकी हैं। लेकिन, इन सब के अलावा इशरत जहां वो महिला है, जो कि दिल्ली दंगे और सीएए विरोधी आंदोलन का चेहरा बनी हुई थी।

Published by
Kuldeep singh

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियों ने अपने-अपने कैंडिडेट्स को उतारने में लगे हैं। लेकिन, इसके साथ ही इस चुनाव में एंट्री हो रही है दंगाइयों की। आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) कपिल मिश्रा के खिलाफ करावल सीट से दिल्ली दंगों की आरोपी इशरत जहां को उतारने की तैयारी में है।

दिल्ली दंगों की आरोपी और कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां करावल नगर से चुनावी मैदान में उतारने को लेकर एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शोएब जमई ने कहा कि करावल नगर में मुस्लिमों की आबादी 30 फीसदी के करीब है। इशरत जहां को वहां से टिकट मिलना पीड़ित मुस्लिमों के जख्मों पर मरहम का काम करेगी। जमई ने भाजपा नेता कपिल मिश्रा को लेकर जहर उगला उन्हें टिकट देकर मुस्लिमों के जख्मों पर नमक रगड़ने की कोशिशें की जा रही है।

जमई ने दावा किया कि करावल नगर सीट पर हमारा संगठन बहुत ही मजबूत स्थिति में है। हम लोगों को एक बेहतर विकल्प देना चाहते हैं। एआईएमआईएम नेता ने इसके साथ ही कांग्रेस से भी समर्थन मांगा है। जमई का कहना है कि कांग्रेस को ओखला और मुस्तफाबाद में हमारा समर्थन करने की जरूरत है, क्योंकि पिछली बार वो वहां से कमजोर थे, लेकिन हम एक मजबूत दावेदार हैं।

कौन है इशरत जहां

गौरतलब है कि इशरत जहां कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद परवेज हाशमी की पुत्रवधू हैं और वो कांग्रेस की टिकट पर पार्षद भी रह चुकी हैं। लेकिन, इन सब के अलावा इशरत जहां वो महिला है, जो कि दिल्ली दंगे और सीएए विरोधी आंदोलन का चेहरा बनी हुई थी। हालांकि, अब एआईएमआईएम इशरत जहां को कपिल मिश्रा को करावल नगर सीट से चुनावी मैदान में उतारने की बात कर रही है। उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता कपिल मिश्रा की छवि फायरब्रांड हिन्दुत्व वाली है।

Share
Leave a Comment