गत 5 जनवरी को प्रयागराज में गंगा के पवित्र तट पर विशाल नेत्र कुंभ का उद्घाटन हुआ। इसमें महाकुंभ के दौरान आने वाले भक्त अपनी आंखों की नि:शुल्क जांच करा सकते हैं।
‘सक्षम’ द्वारा लगाए गए इस नेत्र कुंभ का उद्घाटन जूनापीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी के सान्निध्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल ने किया। उन्होंने आह्वान किया कि सभी देशवासी कॉर्निया दान का संकल्प लें और दृष्टि बाधितों की समस्या दूर करने में अपना योगदान दें।
भारत से कई गुना छोटे देश श्रीलंका में कॉर्निया दान का प्रतिशत बहुत अधिक है, जबकि भारत में इसका अनुपात अत्यंत कम है। इसे बढ़ाने की आवश्यकता है। नेत्र कुंभ के माध्यम से हम यह संदेश देना चाहते हैं कि 15 से 20 वर्ष के भीतर पूरे देश से दृष्टि बाधा की समस्या का उन्मूलन कर दिया जाएगा।
Leave a Comment