अमेरिका के लॉस एजेंलिस के जंगलों में लगी आग लगातार विकराल होती जा रही है। इस भीषण आग की चपेट में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें 12,000 से अधिक घर भी पूरी तरह से जलकर खाक हो चुके हैं। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि प्रशासन को स्कूल, कॉलेज, मनोरंजन, खेल और सामुदायिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, हालात की भयावहता को देखते हुए लॉस एंजेलिस पब्लिक हेल्थ के अनीस महाजन ने कहा कि हम सब लोग जंगल की आग के कारण उठ रहे भीषण धुएं की चपेट में हैं। इसके साथ ही छोटे कण, जल वाष्प का भी मिश्रण है। इसके कारण नाक और गले में भयंकर जलन की समस्या उत्पन्न हो गई है। लोगों को सांस तक लेने में दिक्कत हो रही है। लोगों को गले में खरास और सिरदर्द की समस्याएं होने लगीं हैं।
वहीं स्वास्थ्य की ओर से एक एडवायजरी जारी की गई है, जिसमें लोगों को घरों के अंदर ही रहने की सलाह दी जा रही है। इसके अलावा जली हुई राख में सीसा, एस्बेस्टस और आर्सेनिक जैसे जहरीले तत्वों की मौजूदगी को देखते हुए लोगों को वहां नहीं जाने को कहा जा रहा है। इस भीषण आग के कारण 7 जनवरी से अब तक केवल 5 दिन के अंदर ही 39,000 एकड़ का जंगल राख का ढेर बन गया है। इसमें रहने वाले वन्य जीवों का तो कोई आंकड़ा ही नहीं है। बताया जाता है कि अब तक इस आग के कारण 135 से 150 बिलियन डॉलर तक का नुकसान हो चुका है।
हालात ये हो गए हैं कि कुछ असामाजिक तत्व भी इस आपदा में अवसर देखते हुए प्रभावित इलाकों में लूट पाट की घटना को अंजाम दे रहे हैं। इस बीच पुलिस ने 20 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए रात में कर्फ्यू और नेशनल गार्ड की गश्ती को लागू किया गया है।
Leave a Comment