प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ-2025 को खास बनाने के लिए सरकार हर प्रकार की कोशिशें कर रही है। इसके साथ ही श्रद्धालुओं की प्रयागराज तक पहुंच सुलभ हो इसके लिए भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने कई व्यवस्थाएं की है। इसके तहत सीएम ने प्रदेशवासियों को संगम स्नान कराने के लिए सभी जिलों से बसें चलाने के निर्देश दिए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, महाकुंभ को सुलभ बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क परिवहन निगम के साथ एक बैठक की है। इसमें उन्होंने महाकुंभ को लेकर यूपी रोडवेज की तैयारियों का जायजा लिया और आदेश दिया कि महाकुंभ के लिए प्रदेश के हर जिले प्रयागराज के लिए बसें चलाई जानी चाहिए। साथ ही इस दरमियान यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े, इसे भी सुनिश्चित किया जाए।
इस बीच महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे भी देशभर से कुल 13,000 ट्रेनें चलाने जा रहा है। इसमें से केवल महाकुंभ के लिए ही 3000 स्पेशल ट्रेनें संचालित होंगी, जबकि 10,000 रेगुलर ट्रेने भी प्रयागराज के लिए चलाई जाएंगी। रेलवे ने श्रद्धालुओं के लिए मेला कंट्रोल टॉवर स्टेशन भी बनाया है, जो कि सीसीटीवी के जरिए लगातार स्टेशनों और श्रद्धालुओं की मॉनिटरिंग करेंगे। इसके अलावा यात्रियों की सुविधा को देखते QR कोड भी जारी किया गया है।
इसके जरिए यात्रियों को रेलवे टिकट, मेला और उसमें रुकने के स्थानों के विषय में सभी जानकारियां हासिल हो सकेंगी। हाल के दिनों में ट्रेनों में छेड़छाड़ की घटनाओं में भी वृद्धि देखी गई है, जिसको ध्यान में रखते हुए अधिकारियों ने रेलवे ट्रैकों तक पर ड्रोन के जरिए नजर रखने का फैसला किया है।
इसे भी पढ़ें: प्रयागराज महाकुंभ-2025 को रौशन रखने के लिए बिजली विभाग ने लगाए 85 सब स्टेशन, जानें तैयारियों के बारे में सबकुछ
इस बीच राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के कमांडोज ने भी महाकुंभ में आतंकी धमकियों, बंधकों को उनके कब्जे से मुक्त कराने और बम ब्लास्ट, बायोलॉजिकल वेपन, रेडियोलॉजिकल अटैक और न्यूक्लियर तक के खतरों से निपटने को लेकर मॉक ड्रिल किया। इस बार महाकुंभ में किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए एनएसजी की 5 टुकड़ियों को तैनात किया गया है। बता दें कि माना जा रहा है कि महाकुंभ में कम से कम 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे।
Leave a Comment