विश्व

कैलिफोर्निया की आग के बहाने ईरान ने उड़ाया अमेरिका का मजाक, एक तरफ मदद की पेशकश, तो दूसरी ओर अल्लाह का कहर बता रहा

ईरान का इस्लामिक कट्टरपंथी मीडिया इजरायल-हमास युद्ध और मध्य पूर्व में अमेरिका के हस्तक्षेप का हवाला देते हुए इसे अमेरिका के लिए सजा करार दिया है।

Published by
Kuldeep singh

अमेरिका कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग को बुझाने में मदद करने के लिए ईरान ने अमेरिका को आह्वान किया है। पजेशकियान प्रशासन की प्रवक्ता फतेमेह मोहजेरानी ने कहा कि हम कैलिफोर्निया में लगी आग में सहायता के लिए त्वरित रिस्पॉन्स टीम भेजने के लिए तैयार हैं। ईरानी रेड क्रिसेंट सोसायटी की घोषणा के अनुसार हम मदद करेंगे।

ईरान ने कहा कि इंसान दूसरे दूसरे के घरों और प्राकृतिक संसाधनों के विनाश के प्रति उदासीन रह सकता है, फिर वो चाहे युद्ध का मैदान हो या फिर कोई प्राकृतिक आपदा हो। ईरान का कहना है कि हम कैलिफोर्निया के लोगों के साथ सहानुभूति रखते हैं, जो खुद को बचाने के लिए अपने घरों और सुरक्षित रहने के वातावरण से अलग हो गए हैं। लाखों लोग आग अपने घर और संपत्तियां खो चुके हैं। कैलिफोर्निया के लोग जलवायु परिवर्तन के कारण इस विनाशकारी जंगल की आग को झेल चुके हैं।

ईरानी मीडिया ने आग को अमेरिका के लिए बताया सजा

वहीं दूसरी ओर कैलिफोर्निया आग पर ईरान का इस्लामिक कट्टरपंथी मीडिया इजरायल-हमास युद्ध और मध्य पूर्व में अमेरिका के हस्तक्षेप का हवाला देते हुए इसे अमेरिका के लिए सजा करार दिया है। ईरानी मीडिया का कहना है कि ये अमेरिका पर अल्लाह का कहर है।

उल्लेखनीय है कि कैलिफोर्निया में लॉस एजेंलिस से शुरू हुई जंगल की आग की चपेट में आकर अब तक हजारों लोगों घर राख का ढेर बन गए हैं। करीब ढाई लाख लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया जा चुका है, जबकि इस आपदा में करीब 11 लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। हालात ये है कि लॉस एजेंलिस का फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट अब ये कह रहा है कि उसके पास आग को बुझाने के लिए पर्याप्त संशाधनों की कमी हो रही है। वे कह रहे हैं कि उन्हें आग बुझाने के लिए पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है।

Share
Leave a Comment

Recent News