कर्णावती । देवभूमि द्वारका में सरकार ने मेगा डिमोलिशन ड्राइव शुरू किया है। यात्राधाम द्वारका के आवलपरा, रूपेण बंदर, शांतिनगर विस्तार एवम बेट द्वारका में अवैध रूप से खड़े कर दिए किये गए मकानों समेत के दबाव को हटाने का मेगा डिमोलिशन ड्राइव सुबह से शुरू किया गया है।
द्वारका के विविध विस्तार में करोड़ो की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। लंबे अरसे से अवैध कब्जेवाली जमीन को खाली करवाने के लिए स्थानीय पुलिस समेत की सुरक्षा व्यवस्था के साथ डिमोलिशन शुरू किया गया है।
लंबे अरसे से किया गया सर्वे
यात्राधाम द्वारका में लंबे अरसे से सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर धार्मिक, कमर्शियल एवं रेसिडेंशियल ईमारत खड़ी कर दी गई थी। इन सभी अवैध निर्माण के मामले में रेवन्यू विभाग ने सर्वे एवं कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद डिमोलिशन ड्राइव फिर से शुरू किया।
अवैध निर्माण कर्ताओं को 250 से ज्यादा नोटिस
द्वारका और बेट द्वारका में कोरिडोर के जो प्रोजेक्ट है उसके लिए नगरपालिका ने पिछले 15 दिनों में 250 से ज्यादा नोटिस इश्यू किये। आज के एक दिन में ही 6 करोड़ से ज्यादा क़ीमत की जमीन से अवैध निर्माण हटायें गए है।
1000 से ज्यादा पुलिस की सुरक्षा में हुआ डिमोलिशन
डिमोलिशन शुरू करने से पहले 1000 से ज्यादा पुलिस कर्मियों को सुरक्षा में लगा दिया गया था। यहां तक कि द्वारका में सभी यात्रियों को भी आने पर रोक लगा दी गयी थी। लेकिन द्वारका मंदिर में सेवा पूजा के सब कार्य जारी रखे गए है। बेट द्वारका में सभी प्राइवेट व्हीकल्स के प्रवेश पर बैन लगा दिया गया है। इसके साथ ही समुद्र सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
ड्रोन कैमरे के जरिये रखी जा रही है नजर
द्वारका और बेट द्वारका के जिन इलाकों में डिमोलिशन की कार्रवाई की जा रही है या हो चुकी है, उन सभी इलाको में सुरक्षा व्यवस्था के तौर पर ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है। कुछ इलाकों में धार्मिक निर्माण स्थल भी डिमोलिशन में शामिल होने की वजह से यह सुरक्षा बढाई गई है। डिमोलिशन की सभी जगहों को पुलिस ने कोर्डन कर लिया है और इन सभी इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।
हाईकोर्ट के स्टे की वजह से कुछ निर्माण कार्य तोड़ने बाकी
कुछ निर्माण कार्य ऐसे भी है जिसको डिमोलिश करने के खिलाफ हाईकोर्ट ने स्टे दिया हुआ है। ऐसे निर्माण कार्य को आज टार्गेट नही किया गया है। इन निर्माण कार्यों पर 20 जनवरी को सुनवाई होनी है। इस मामले में हाईकोर्ट के निर्णय के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
द्वारका डिमोलिशन पर गृहमंत्री संघवी ने किया ट्वीट
द्वारका डिमोलिशन के बारे में गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने ट्विट करते हुए लिखा है कि, “कृष्ण की भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण नही होने देंगे। हमारी आस्था और संस्कृति का रक्षण करना हमारी जिम्मेदारी है।”
Leave a Comment