काशीपुर । उधम सिंह नगर के काशीपुर कुंडेश्वरी क्षेत्र में बीते दिवस हुई गोकशी की घटना के विरोध में युवा नेता गगन कंबोज ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया है और आज उन्होंने कोतवाली में धरने पर बैठकर कहा कि दोषियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए वरना आंदोलन किया जाएगा।
उन्होंने चेतावनी दी कि गोमाशं से रोटी खाने वाले सुधर जाएं वरना उन्हें नमक से भी रोटी नहीं खाने दी जाएगी।
गगन कंबोज ने कहा कि समाज विरोधी कुछ ताकते चुनाव के दौरान माहौल खराब करना चाहती हैं जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गाय हमारी माता है उसकी हत्या करने वालों से अब शक्ति से निपटा जाएगा और लव जिहादियों को भी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस ने गगन कांबोज को आश्वासन दिया है कि पुलिस गोकशी करने वालों की तलाश कर रही है और उन्हें शीघ्र की गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद गिरफ्तारी न होने पर पुनः आंदोलन की चेतावनी देकर धरने से वापस लौट गए। उनके साथ उनके अनेक हिंदू साथी मौजूद थे।
उधर कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि ये मामला दर्ज है और गौकशी करनेवालों की पहचान कर ली गई, जिनके तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही है।
Leave a Comment