भारत

राम मंदिर ट्रस्ट को एक साल में मिला 363 करोड़ रुपए से ज्यादा का दान, 20 किलो सोना और 13 कुंतल चांदी

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया मंदिर को एक साल में 363 करोड़ रुपए से ज्यादा दान में मिल चुके हैं

Published by
WEB DESK

अयोध्या, (हि.स.)। श्री राम जन्मभूमि मंदिर की गत वर्ष में 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा के दिन से शुक्रवार 10 जनवरी तक 3 करोड़ 50 लाखसे अधिक श्रद्धालुओं ने श्रीराम मंदिर में भगवान के दर्शन किए हैं।

रामलला को भक्तों के द्वारा समर्पण में चेक और नगद के रूप में 53 करोड़ रुपए, मंदिर में रखे दान पात्रों से 24.50 करोड़ और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के विभिन्न खातों में ऑनलाइन 71 करोड़ रुपए की धनराशि अब तक प्राप्त हुई है। ट्रस्ट के खाते में बैंक में जमा 2600 करोड़ रुपए के ब्याज के रूप में और 204 करोड़ रुपए भगवान को मिले हैं।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया मंदिर को एक साल में 363 करोड़ रुपए से ज्यादा दान में मिल चुके हैं। मंदिर को होने वाली आय में से 204 करोड़ रुपए बैंक ब्याज और 58 करोड़ रुपए अंशदान के माध्यम से आए हैं। उन्होंने बताया अभी तक 20 किलोग्राम सोना और 13 कुंतल चांदी भी भक्तों ने आराध्य को समर्पित किया है। राम मंदिर को काउंटर पर ही 53 करोड़ रुपए दान में मिले।

Share
Leave a Comment