विश्व

लॉस एजेंलिस की आग में 20,000 एकड़ क्षेत्र स्वाहा, आखिर क्यों बार-बार सुलग रहा कैलिफोर्निया

कैलिफोर्निया की आग से लोगों के बचाने के लिए बचाव दल लगातार काम कर रहा है। अब तक 2 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया जा चुका है। हालात ये है कि लॉस एजेंलिस का फायर डिपार्टमेंट के पास आग बुझाने के लिए संशाधनों की कमी हो रही है।

Published by
Kuldeep singh

अमेरिका के लॉस एंजेलिस में लगी आग लगातार भयावह रूप लेती जा रही है। इस भीषण आग की चपेट में आने के कारण अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। 50 अरब डॉलर का नुकसान हो चुका है। आग इतनी भीषण है कि इसने अब तक 20000 एकड़ का दायरा पूरी तरह से स्वाहा हो चुका है।

रिपोर्ट के मुताबिक, ये कैलिफोर्निया राज्य के इतिहास की दूसरी सबसे भयावह आग बताई जा रही है। कई सारे हॉलीवुड अभिनेताओं के आशियाने भी तबाह हो गए हैं। इसके अलावा राजनेता कमला हैरिस से लेकर जेमी ली कर्टिस और टॉम हॉक्स, पेरिस हिल्टन औऱ मैंडी मूर जैसे कई सेलेब्रिटीज के घर भी खतरे में हैं। लॉस एंजिलिस के फायर डिपार्टमेंट का कहना है कि अब तक 20,000 एकड़ से अधिक का क्षेत्र राख का ढेर बन गया है। ये आग अब तक 8 जंगलों को अपनी जद में ले चुकी है।

सुरक्षित निकाले लाखों लोग

कैलिफोर्निया की आग से लोगों के बचाने के लिए बचाव दल लगातार काम कर रहा है। अब तक 2 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया जा चुका है। हालात ये है कि लॉस एजेंलिस का फायर डिपार्टमेंट के पास आग बुझाने के लिए संशाधनों की कमी हो रही है। साथ ही दावा ये भी किया जा रहा है कि पानी की कमी के चलते आग बुझाने में दिक्कतें आ रही हैं। हालांकि, ये अलग बात है कि बगल में ही अटलांटिक महासागर है। कैलिफोर्निया में ये आग सेसेफिक पैलिसेड्स से शुरू हुई थी। शुरुआत में आग या दायरा 10 एकड़ में था, लेकिन, कुछ घंटों के अंदर ही इसने राज्य के एक बड़े इलाके को अपनी जद में ले लिया।

आखिर क्यों बार-बार सुलग रहा कैलिफोर्निया

लेकिन, आग की इन घटनाओं के बीच एक बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि आखिर क्यों हर साल अमेरिका का कैलिफोर्निया आग से झुलस जाता है? अगर इन सवालों के जबावों को जानने की कोशिश करें तो सबसे पहले कैलिफोर्निया की जियोग्रॉफी को समझना आवश्यक है। क्या हैं कारण प्वाइंट में समझते हैं-

  • कैलिफोर्निया में बारिश नहीं होने के कारण मौसम गर्म बना हुआ है।
  • कैलिफोर्निया में 60-70 मील प्रति घंटे की रफ्तार से शुष्क हवाएं बहती हैं, जिनसे जंगलों में पेड़ों के आपसी घर्षण के कारण आग लगने की संभावना प्रबल होती है।
  • कैलिफोर्निया में हवाएं स्थल से समुद्र की ओर बहती हैं, जिससे नमी नहीं हो पाती। गर्म हवाओं के कारण जमीन शुष्क हो जाती है।
  • जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वॉर्मिंग एक बड़ी वजह।
  • बिजली की तारों, कैम्प फायर और फेंकी गई सिगरेट जैसे आकस्मिक प्रज्वलन स्रोत भी आग लगा सकते हैं।
Share
Leave a Comment