सनातन धर्म की यही महानता है, जो भी इसे करीब से समझने का प्रयास करता है, वो बस इसी का होकर रह जाता है। ऐसी एक घटना मध्य प्रदेश के खंडवा से प्रकाश में आई है, जहां फिरोज नाम के मुस्लिम व्यक्ति ने सनातन धर्म में घर वापसी कर ली। इसके साथ ही युवक ने अपना नाम बदलकर राहुल रख लिया।
फिरोज ने बताया कि पिछले 14 साल से वो सनातन धर्म अपनाना चाहता था, लेकिन परिवार के विरोध के कारण ऐसा नहीं कर पाया। फिरोज से राहुल बने शख्स ने बताया कि दो साल से धीरे-धीरे हिम्मत बढ़ी और अब घर वापसी कर ली। खंडवा स्थित एक मंदिर के संरक्षक ने बताया कि फिरोज ने उनसे घर वापसी करने को लेकर संपर्क किया था। इसके बाद में हमने सनातन वैदिक रीति रिवाज से उन्हें सनातन धर्म में शामिल कराया।
घर वापसी से पहले फिरोज का शुद्धिकरण किया गया। इसके तहत पहले उसका मुंडन संस्कार हुआ। फिर हवन और पूजन के बाद सनातन धर्म में शामिल किया गया। इस दौरान भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक भी कराया गया।
इसे भी पढ़ें: कट्टरपंथियों के दबाव में बने थे मुसलमान, अब सनातन धर्म में घर वापसी करेंगे महदी अली
घर वापसी करने के बाद फिरोज ने कहा कि मैं खाटू श्याम का भक्त हूं, बजरंगबली मेरे सपने में आते हैं। मैं हमेशा खाटू श्याम के दर्शनों के लिए जाता रहता हूं। कई सालों से मन में सनातन धर्म के प्रति श्रद्धा थी। लेकिन, जब भी इसके बारे में अपने परिजनों से बात की तो सभी ने मेरा विरोध किया था। इस्लाम में केवल अन्याय ही अन्याय है। उसमें न्याय जैसा कुछ नहीं है। इसीलिए धीरे-धीरे ही सही, लेकिन मेरी हिम्मत बढ़ी और मैंने ये फैसला किया।
Leave a Comment