मऊ । मुख्तार अंसारी के करीबियों पर शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। इसी क्रम में अफलज अहमद की संपत्ति के कुर्की की कार्रवाई की गई। मऊ पुलिस ने गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र के नेवादा गांव स्थित अफजल अहमद के घर और फार्म हाउस को जब्त कर लिया। मऊ जनपद की दक्षिण टोला की पुलिस ने डुगडुगी बजाकर संपत्ति कुर्क करने की औपचारिक घोषणा की। अफजल अहमद ने अवैध गतिविधियों में शामिल होकर संपत्ति को अर्जित किया था। थाना दक्षिणी टोला और थाना कोतवाली पुलिस के साथ सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडेय ने मौके पर कार्रवाई किया।
मुख्तार अंसारी के करीबियों द्वारा पूर्वांचल के कई जिलों में अपराध से अर्जित पैसों से अवैध संपत्तियों को अर्जित किया गया है। पुलिस द्वारा इन्हें चिन्हित कर मऊ और गाजीपुर तमाम कार्रवाई पहले भी की जा चुकी है। गाजीपुर के नेवादा गांव निवासी अफजल अहमद भी अपराध से अर्जित पैसों से अवैध संपत्ति अर्जित की थी। उसका आलीशान घर और फार्म हाउस था। गांव में पुलिस के पहुंचते ही कुर्की की कार्रवाई देखने के लिए भीड़ एकत्रित हो गई।
सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडेय ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर अफजल अहमद पर यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। मऊ जनपद के दक्षिणी टोला थाने में अफजल के खिलाफ मुकदमा दर्ज है।
Leave a Comment