प्रतीकात्मक तस्वीर
पंजाब में पिछले माह थानों व इनके आसपास हुए 8 विस्फोटों के मामले को गम्भीरता से लेते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इन हमलों में वांछित खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासियां पर पांच लाख रूपये का ईनाम रखा है। ज्ञात रहे कि इन हमलों में शामिल तीन खालिस्तानी आतंकियों को गत सप्ताह पीलीभीत में पुलिस ने मार गिराया और अब इनके आका को नकेलने का प्रयास शुरू किया गया है। एनआईए अनुसार, हैप्पी पसिया के बारे में ईमेल या व्हाट्सएप के जरिए भी सूचना दी जा सकती है। आरोप है कि अमेरिका में बैठे आतंकी हैप्पी पसिया की ओर से लगातार पुलिस थानों पर ग्रेनेड हमले करवाए जा रहे हैं।
आतंकी पसिया पाकिस्तानी आतंकियों के साथ मिलकर यह सारे हमले करवा रहा है। एनआईए की तरफ से अब आतंकी को पकडऩे के लिए सख्त करवाई की जा रही है। पासियां इस काम के लिए पंजाब के माइंडवाश हो चुके युवक या अपराधी व नशा तस्करों का सहारा ले रहा है। इसका भान उस समय हुआ जब पीलीभीत में मारे गए तीन आतंकियों में एक की पृष्ठभूमि अपराध जगत से जुड़ी मिली।
Leave a Comment