उत्तराखंड

अवैध मदरसों पर एक्शन : देहरादून में अभी तक 57 चिन्हित, हल्द्वानी में भी 27 का सत्यापन जारी

फंडिंग और बच्चों की भर्ती की भी होगी जांच : पुष्कर सिंह धामी

Published by
दिनेश मानसेरा

देहरादून । उधम सिंह नगर जिले मे 129 अवैध मदरसों के बाद अब देहरादून में 57 अवैध मदरसे चिन्हित किए जा चुके है, जबकि नैनीताल जिले में पुलिस सत्यापन में हल्द्वानी क्षेत्र में 27 अवैध मदरसों के संचालन की खबरे मिल रही है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के बाद राज्य में अवैध मदरसों की जांच पड़ताल में तेजी आई है। यूपी से लगे मैदानी जिलों में ये अवैध मदरसे चल रहे है और इनमें उत्तराखंड से बाहर राज्यो के तालीम ले रहे है। ये मदरसे यहां एकाएक इस लिए खुले बताए जा रहे है कि यूपी की योगी सरकार ने अवैध मदरसे बंद करवाए तो मदरसा संचालकों ने बच्चों सहित उत्तराखंड का रुख कर लिया। इन मदरसों में असम, बंगाल, झारखंड के बच्चे भर्ती पाए गए है।ऐसा भी अंदेशा है कि इनमें बंगलादेश और रोहिंग्या मूल के बच्चे भी है।

इन अपंजीकृत  मदरसों को फंडिंग कौन कर रहा है ? इस सवाल का जवाब उत्तराखंड का खुफिया विभाग खोज रहा है।ये बच्चे क्यों यहां लाकर पढ़ाए जा रहे है? क्या ये बाद में ये हजारों बच्चे उत्तराखंड के मूल निवासी नहीं हो जायेंगे ?  ये सवाल भी सरकार के आगे उठाए जा रहे है।

उत्तराखंड मदरसा बोर्ड में 415 मदरसे पंजीकृत है जहां 46 हजार बच्चे भर्ती है।इनकी शिक्षा ,राष्ट्रीय पाठ्यक्रम के हिसाब से न होने की भी बातें जांच रिपोर्ट में सामने आ रही है।जिस पर बोर्ड की भूमिका भी संदेहजनक प्रतीत हो रही है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय के बाहर मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि अवैध मदरसे अवैध अतिक्रमण राज्य में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। मदरसों के सत्यापन की ड्राइव डीएम एसएसपी चला रहे है उनकी रिपोर्ट पर सरकार सख्त कार्यवाही करेगी।

Share
Leave a Comment
Published by
दिनेश मानसेरा