कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने ऊपर इस्तीफे के बढ़ते दबाव के बीत पद छोड़ने की बात कह दी है। इसके बाद नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आपदा में अवसर दिख रहा है अमेरिका की सीमा के विस्तार का। उन्होंने कहा कि कनाडा के अधिकतर लोग अमेरिका का 51वां राज्य बनना पसंद करते हैं। ट्रंप कनाडा को अमेरिका में मिलाना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने एक बार फिर से कनाडा को प्रलोभन दिया है।
उन्होंने एक्स के जरिए अपनी इच्छा को एक बार फिर से जाहिर करते हुए कहा कि अब कनाडा को अपने आप को बचाए रखने के लिए भारी व्यापार घाटे अथवा सब्सिडी का आवश्यकता नहीं होगी। अगर कनाडा अमेरिका में शामिल हो जाता है तो उसे किसी भी तरह का टैरिफ नहीं देना होगा, उसके टैक्स भी बहुत ही कम कर दिए जाएंगे। इसके अलावा अगर कनाडा अमेरिका में शामिल होता है तो वो चीनी और रूसी जहाजों के खतरे से भी पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा, जो उसे घेरे खड़े रहते हैं। सोचो, साथ मिलकर यह कितना महान राष्ट होगा।
वहीं टेस्ला और एक्स के मालिक एलन मस्क ने भी जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे की खबर को इशारों में अच्छा करार दिया है। उन्होंने एक एक्स यूजर की पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा कि 2025 अच्छा लग रहा है। एक्स यूजर ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि “ट्रंप जीत गए। ट्रूडो ने इस्तीफा दे दिया। कीर स्टारमर की पोल खुल गई। नायब बुकेले ने अल साल्वाडोर में अपराध में 95% की कमी की। जेवियर माइली ने अर्जेंटीना में 2008 के बाद पहली बार सरप्लस किया। मर्दानगी वापस आ गई है। महान लोग सही समय पर उभरकर आ रहे हैं। हमें उनकी ज़रूरत पड़ने वाली है।” इसी पोस्ट पर एलन मस्क ने 2025 को अच्छा बताया।
उल्लेखनीय है कि डोनाल्ड ट्रंप कनाडा को अमेरिका के साथ मिलाने के पक्षधर रहे हैं। वे समय-समय पर इस बात को दोहराते रहे हैं। दरअसल, ट्रंप का मानना है कि अगर कनाडा अमेरिका के साथ मिल जाता है तो न केवल अमेरिका का सीमा विस्तार होगा, बल्कि उसकी सीमाएं और अधिक सुरक्षित होंगी। बता दें कि अमेरिका और कनाडा की सीमा दुनिया का सबसे लंबा बॉर्डर है, जिसकी लंबाई 8000 किमी की है।
टिप्पणियाँ