विश्व

बांग्लादेश: कॉक्स बाजार में 15 वर्षीय नाबालिग हिन्दू लड़की से 8 दरिंदों ने किया गैंगरेप, बेहोश हुई तो छोड़ भागे

'वॉयस ऑफ बांग्लादेशी हिन्दू' की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता के साथ दरिंदगी करने वाले जिहादी संगठन जमात ए इस्लामी के कार्यकर्ता थे।

Published by
Kuldeep singh

बांग्लादेश में इस्लामिक कट्टरपंथी बेखौफ होकर हिन्दुओं को लगातार निशाना बना रहे हैं। वे हिन्दुओं के घरों, मंदिरों और उनकी बहन बेटियों की सरेराह अस्मत लूट रहे हैं, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। ऐसी ही एक और घटना एक बार फिर से एक हिन्दू युवती का बलात्कार किया गया। ताजा मामला कॉक्स बाजार के चकरिया का बताया जा रहा है, जहां 15 वर्षीय नाबालिग का 8 मुस्लिमों ने गैंगरेप किया। इसके बाद उसे बेहोशी की हालत में जंगल में फेंककर फरार हो गए।

सोशल मीडिया हैंडल ‘वॉयस ऑफ बांग्लादेशी हिन्दू’ की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता के साथ दरिंदगी करने वाले जिहादी संगठन जमात ए इस्लामी के कार्यकर्ता थे।

क्या है पूरा मामला

रिपोर्ट के अनुसार, कॉक्स बाजार के अंतर्गत आने वाले मोहेसखाली की रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिग किसी कार्य के चलते बदरखाली गई हुई थी। कॉक्स बाजार के एएसपी जसीम उद्दीन चौधरी का कहना है कि ये घटना रात के करीब 10 के आसपास की है। पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि वो बदरखाली से एक सीएनजी चालित ऑटो रिक्शॉ से मोहेसखाली के लिए निकली। घर जाते वक्त चकरिया के पास बीच पुल पर अचानक से ऑटो चालक ने गाड़ी रोक दी।

उसने कहा कि इंजन में कोई गड़बड़ी है। पीड़िता ने बताया कि इंजन खराब होने के बाद मैंने सोचा कि पुल पैदल ही पार कर लूं। मैं रिक्शे से उतरकर पूर्वी छोर की ओर चलने लगी। उसी दौरान एक युवक ने मुझे रोककर मेरा मुंह दबा दिया। मैंने चिल्लाने की कोशिश की तो इतने में एक और व्यक्ति ने मुझे चाकू दिखाते हुए पास के मैंग्रोव के जंगल में ले गए। फिर उन दोनों ने मेरे साथ गैंगरेप किया। इसके कुछ ही देर के अंदर दो और वहां आ गए और उन दोनों ने भी मेरा गैंगरेप किया।

पीड़िता के मुताबिक, चारों ने फिर से गैंगरेप करने के बाद उसे जंगल के औऱ अधिक गहरे हिस्से में ले गए। इसके बाद वहां पर चार और दरिंदे थे। उन्होंने ने भी मेरा गैंगरेप किया। बेइंतहा दर्द के कारण पीड़िता बेहोश हो गई, तो उसे मरा समझकर दरिंदे उसे वहीं छोड़कर चले गए। पीड़िता ने पुलिस को दिए स्टेटमेंट में बताया कि होश में आने के बाद मदद के लिए रोने लगी तो कुछ राहगीरों ने उसे बचाकर उसे बदरखाली जनरल हेल्थ कॉम्प्लेक्स में भर्ती कराया।

इस मामले में एएसपी जसीम उद्दीन ने कहा कि उन्होंने घटना स्थल का दौरा करके कुछ सैंपल्स इकट्ठा किए हैं। लेकिन, अभी तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि अगर इस मामले में पीड़िता या उसके परिवार लिखित शिकायत दर्ज कराता है तो हम मामले को दर्ज कर कार्रवाई करेंगे।

Share
Leave a Comment

Recent News