बिहार की राजधानी पटना में खुदाई के दौरान वर्षों पुराना शिव मंदिर मिला है। मंदिर लगभग 500 साल पुराना बताया जा रहा है। यह घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के नारायण बाबू की गली की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रविवार (5 जनवरी) दोपहर को अचानक जमीन धंसने के बाद वहां की खुदाई की गई। इस दौरान वहां से करीब पांच फुट ऊंचा मंदिर निकला। इस मंदिर के अंदर काले पत्थर का एक चमकदार शिवलिंग भी स्थापित था। सोशल मीडिया पर मंदिर की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें उसके स्तंभों पर सुंदर नक्काशी देखी गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इलाके में शिव मंदिर मिलने की खबर फैलते ही वहां भीड़ जमा होने लगी। लोगों ने मंदिर मिलने की खुशी में ‘हर-हर महादेव’ और ‘जय जय भोलेनाथ’ के नारे भी लगाए। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई सालों पहले उस जमीन पर एक महंत रहा करते थे। उनकी मृत्यु होने के पश्चात उनके परिवार वाले भी कुछ समय तक वहां रहे। बाद में परिवार की एक महिला सदस्य कहीं चली गई और वह फिर कभी वापस नहीं आई। वहां किसी के न रहने के कारण कुछ समय बाद वह जगह जंगल में बदल गई। वहां लोग कूड़ा-कचरा फेंकने लगे। रास्ता बंद होने के कारण वहां से लोगों ने आना-जाना तक छोड़ दिया। लेकिन सैकड़ों वर्षों बाद वहां से शिव मंदिर मिलने के बाद स्थानीय लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है। अब उन्होंने मंदिर की सफाई और जीर्णोद्धार का काम शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि वे इस प्राचीन मंदिर को फिर से अपने पुराने स्वरूप में लाएंगे। महिलाओं ने भी वहां पर पूजा-अर्चना शुरू कर दी है। वायरल तस्वीर में आप देख सकते हैं कि मंदिर में पूजा करने के बाद फूल भी चढ़ाए गए हैं। वहीं, 500 साल पुराना मंदिर मिलने पर सोशल मीडिया पर यूजर्स भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने एक्स पर ‘हर हर महादेव’ लिखकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
एक यूजर ने लिखा कि सनातन को बर्बाद करने के चक्कर में मंदिर और मूर्तियां तोड़ी जाती हैं या फिर छुपा दी जाती हैं। आज ये सब जब सामने आ रहा है तो वे लोग हिंदुओं को ज्ञान दे रहे हैं कि चलो सब भूलकर विकास की तरफ ध्यान देते हैं। मतलब अपने पर हुए अत्याचारों को भूल जाओ क्योंकि अब विकास करना है।
बता दें कि जमीन के अंदर से मिले मंदिर, शिवलिंग और दो पदचिह्नों ने इस स्थल का ऐतिहासिक महत्व बढ़ा दिया है। हालांकि, मंदिर कितने साल पुराना है अभी तक इसकी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
Leave a Comment