छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में सुरेश चंद्राकर के कांग्रेस नेता होने की खबर सामने आते ही कांग्रेस बौखलाई हुई है। इसी बौखलाहट में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं कि सुरेश चंद्राकर भाजपा नेता है। जबकि, बीजेपी पहले ही हत्यारे और कांग्रेस के बीच के कनेक्शन को उजागर कर चुकी है।
भूपेश बघेल भाजपा पर आरोप लगाते हैं कांग्रेस छोड़कर जब से सुरेश चंद्राकर भाजपा में शामिल हुआ, तभी से वो हत्यारा हुआ और उसने एक पत्रकार की हत्या कर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अपराधियों को संरक्षण दे रही है। लेकिन, बात-बात पर सबूतों के साथ भाजपा को घेरने की कोशिश करने वाली कांग्रेस इस बात का सबूत अब तक ये नहीं दिखा पाई है कि आखिर सुरेश चंद्राकर ने कब भाजपा ज्वाइन की थी।
जबकि, दूसरी ओर भाजपा ने मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में सुरेश चंद्राकर का नाम सामने आते ही सबूतों के साथ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर जारी किया। भाजपा के द्वारा जारी की गई तस्वीर में कॉन्ट्रैक्टर सुरेश चंद्राकर और कांग्रेस के बीच संबंधों को उजागर किया गया था। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि आरोपी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के बीच कितना दोस्ताना रिश्ता था। भाजपा के अनुसार, ये दीपक बैज ही थे, जिन्होंने हत्यारे सुरेश चंद्राकर कांग्रेस पार्टी के एससी मोर्चे का प्रदेश सचिव बनाया था।
गौरतलब है कि नक्सल पत्रकारिता के लिए फेमस रहे मुकेश चंद्राकर को लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने सड़क निर्माण घोटाले का खुलासा कर दिया था, जिसके चलते आरोपियों ने उनकी बेरहमी से हत्या कर दी थी। इस मामले में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहले ही कह चुके हैं कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। अब तक इस हत्या के मामले में मुख्य आरोपी समेत तीन को गिरफ्तार किया जा चुका है।
Leave a Comment