चूड़ियों का शहर कहे जाने वाले फिरोजाबाद में के मुस्लिम बहुल इलाके में 30 साल से बंद मंदिर मिला है। जिसके बारे में बताया जाता है कि यह करीब 60 साल पुराना है। प्रशासन ने इस मंदिर का ताला खोलकर उसकी साफ सफाई कराई है।
क्या है पूरा मामला
मामला कुछ यूं है कि फिरोजबाद जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गली नंबर 8 है। इस गली नंबर 8 में मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं। इसी गली के एक छोर पर एक मंदिर है। बताया जाता है कि ये मंदिर कई सालो्ं से बंद पड़ा हुआ है। चारों ओर से मुस्लिमों के घर बन गए हैं। इसी बीच हिन्दू संगठन को मंदिर के बारे में खबर लगी। इसके बाद हिन्दू संगठनों के लोग वहां गए और मंदिर की दुर्दशा देखी। इसके बाद इस मामले की जानकारी प्रशासन को दी।
इसके बाद रविवार की देर शाम को प्रशासन के अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ इलाके में पहुंचे और मंदिर का ताला खोल दिया। इसके बाद वहां साफ सफाई हुई। प्रशासन किसी भी अनहोनी की आशंका के चलते पूरी तैयारी के साथ गया था, लेकिन अच्छी बात ये रही कि कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।
मंदिर से मिली खंडित मूर्तियां
रिपोर्ट के मुताबिक, मंदिर के अंदर से प्रशासन को हनुमान जी मूर्ति के साथ ही कई अन्य खंडित मूर्तियां मिली हैं। मंदिर की छत से एक जंजीर लटक रही है। इसके अलावा मंदिर की दीवार पर धार्मिक श्लोक लिखे थे। कहा जा रहा है कि इसी इलाके में दशकों पहले एक हिन्दू परिवार रहता था। लेकिन, बाद में वो इस इलाके को छोड़कर कहीं और चला गया था। इसके बाद से यह मंदिर उपेक्षित ही पड़ा हुआ है।
गौरतलब है कि इससे पहले संभल, बुलंदशहर और मोक्ष नगरी वाराणसी के मदनपुरा इलाके में भी बंद पड़े मंदिर मिले थे, जिन्हें बाद में प्रशासन की सहायता से दोबारा से खोला गया था।
टिप्पणियाँ