इजरायल द्वारा इस्लामी दुश्मनों से कई फ्रंट पर युद्ध के बीच अमेरिका एक बार फिर से इजरायल को हथियारों की मदद करने जा रहा है। बाइडेन प्रशासन ने अमेरिकी कांग्रेस को औपचारिक तौर पर बताया है कि उन्होंने 8 बिलियन डॉलर की मदद देने की तैयारी की है।
इजरायल को दी जाने वाली मदद में तोप को गोलों के साथ ही फाइटर जेट और अटैक हेलिकॉप्टरों के लिए गोला बारूद शामिल है। हालांकि, जो बाइडेन सरकार के द्वारा इजरायल के लिए प्रस्तावित इस मदद को अभी तक यूएस हाउस और सीनेट की विदेश मामलों की समितियों की मंजूरी मिलनी अभी भी बाकी है। जो बाइडेन का कहना है कि इजरायल को अपने लोगों की रक्षा करने का अधिकार है। इजरायल द्वारा किया जा रहा कार्य अंतरराष्ट्रीय कानून और मानवीय कानून के तहत ही किया जा रहा है।
एक सूत्र के हवाले से टाइम्स ऑफ इजरायल ने दावा किया है कि 8 बिलियन डॉलर के इस सौदे की आंशिक पूर्ति अमेरिकी भंडार गृह से की जा सकती है, लेकिन ज्यादातर आपूर्ति करने के लिए अमेरिका को भी एक साल का वक्त लग सकता है। इसको लेकर बाइडेन प्रशासन ने अमेरिकी कांग्रेस को दी गई सूचना में कहा है कि वे इस सौदे के जरिए गोला बारूद, एयर डिफेंस सिस्टम्स के भंडारों की आपूर्ति करके लंबे समय में इजरायल की मदद करना चाहता है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले अगस्त में 2024 में भी अमेरिका ने इजरायल को 20 बिलियन डॉलर की लागत के सैन्य उपकरणों की आपूर्ति की थी। वहीं नवंबर के माह में भी अमेरिकी सरकार ने 680 बिलियन डॉलर की सैन्य सहायता इजरायल को दी थी। अमेरिकी इजरायली रक्षा मंत्रालय का कहना है कि हमास के साथ युद्ध शुरू होने के बाद से अमेरिका अब तक इजरायल को 50,000 टन से अधिक की मदद दे चुका है।
7 अक्तूबर 2023 को इजरायल पर हमास के हमले के बाद से लगातार उस पर इस्लामी आतंकी संगठन हमले कर रहे हैं। इसमें उनकी मदद ईरान कर रहा है। वहीं इजरायल को हथियारों की आपूर्ति का काम अमेरिका कर रहा है।
टिप्पणियाँ