कर्नाटक

कर्नाटक: जमीन विवाद की शिकायत करने आई महिला से डीएसपी ने की अश्लील हरकत, हुआ गिरफ्तार

फिलहाल वो 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Published by
Kuldeep singh

कर्नाटक के एक पुलिस अधिकारी की शर्मनाक करतूत प्रकाश में आई है। जहां जमीन विवाद के निपटारे के लिए आई महिला के साथ ही तुमकुरू के मधुगिरी उपखंड में तैनात डीएसपी के द्वारा अश्लील हरकत करते हुए सामने आई है। डीएसपी की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस घटना के बाद अदालत के आदेश पर आरोपी डीएसपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे जेल भेज दिया गया है। फिलहाल वो 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, ये मामला मधुगिरी की ही रहने वाली एक महिला से जुड़ा है। पीड़िता जमीन विवाद की शिकायत करने के लिए आई थी, लेकिन डीएसपी ने इस मौके का फायदा उठाते हुए अपनी हवस बुझाने की कोशिश की। आरोपी डीएसपी की पहचान पी रामचंद्रप्पा (54) के तौर पर हुई है। इस मामले में कर्नाटक के डीजीपी ऑफिस की ओर से आरोपी को सस्पेंड कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि पावगड़ा की रहने वाली पीड़िता ने वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस में आरोपी डीएसपी की शिकायत की। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी डीएसपी ने अपने पद का गलत फायदा उठाकर उसे आपत्तिजनक कृत्य करने के लिए मजबूर किया। कहा जा रहा है कि जैसे ही डीएसपी महिला को लेकर बाथरूम में गया तो महिला के ही किसी रिश्तेदार ने खिड़की से इसका वीडियो बना लिया। 35 सेकंड के फुटेज में देखा जा सकता है कि महिला मोबाइल फोन की ओर भी एक बार देखती है।

बहरहाल, मधुगिरी की अदालत के आदेश के बाद आरोपी डीएसपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 68 (पद का दुरुपयोग करके अधिकारी द्वारा यौन संबंध बनाना), धारा-75 (यौन उत्पीड़न) और 79 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना) के तहत केस दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है कि तुमकुर जिला प्रदेश के गृह मंत्री जी परमेश्वर का क्षेत्र है।

Share
Leave a Comment