जम्‍मू एवं कश्‍मीर

जम्मू-कश्मीर : बांदीपोरा में सेना का वाहन खाई में गिरा, चार जवान बलिदान

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का वाहन खाई में गिरने से चार जवानों का बलिदान हो गया और दो घायल हैं। हादसे में गंभीर घायल जवानों को श्रीनगर रेफर किया गया है। पढ़ें पूरी जानकारी।

Published by
WEB DESK

बांदीपोरा (हि.स.) । जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार को सेना का एक वाहन खाई में गिर गया। हादसे में चार जवानों का बलिदान हो गया, जबकि दो घायल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना जिले के एसके पायीन इलाके में हुई। सेना का वाहन सड़क से फिसलकर पास की खाई में गिर गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू कर दिया गया था।

एमएस बांदीपोरा अस्पताल के डॉ. मसरत ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए छह में से पांच सैन्य कर्मियों को अस्पताल लाया गया। उन्होंने बताया कि इनमें से दो को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि तीन गंभीर घायलों को श्रीनगर रेफर किया गया। इस दौरान एक जवान ने रास्ते में दम तोड़ दिया।

इसी बीच सूत्रों के अनुसार एक और सैनिक की श्रीनगर के एक अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई है जिससे इस हादसे में बलिदान हुए सैनिकों की संख्या बढ़कर चार हो गई है।

Share
Leave a Comment
Published by
WEB DESK