छत्तीसगढ़ में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी रितेश चंद्राकर समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी विदेश भागने की फिराक में थे। जिस ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के सेप्टिक टैंक में मुकेश का शव मिला है, हैदराबाद से पुलिस ने दबोचा।
इस घटना को लेकर बस्तप रेंज के आईजी पी सुंदरराजन का कहना है कि एक जनवरी से मुकेश चंद्राकर लापता थे। उनका जब पता नहीं चला तो अगले दिन उनके भाई युकेश चंद्राकर ने पुलिस ने अपने भाई के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद मुकेश के मोबाइल नंबर को ट्रेस करते हुए जब पुलिस की टीम ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के ठिकाने पर पहुंची तो उसके सेप्टिक टैंक में मुकेश का शव तैरता दिखा।
पुलिस को इस बात का शक है कि हाल ही में मुकेश चंद्राकर ने आरोपी सुरेश के सड़क निर्माण में की गई अनियमितता को उजागर किया था, जिसके बाद रंजिश के तहत उसकी हत्या कर दी गई होगी।
मुख्यमंत्री बोले-अपराधियों नहीं बख्शेंगे
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर शोक जताते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कहा, “बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का समाचार अत्यंत दु:खद और हृदयविदारक है। मुकेश जी का जाना पत्रकारिता जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। इस घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने के निर्देश हमने दिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें। ॐ शांति।”
वहीं छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने भी आज सुबह बीजापुर पहुंच कर दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके परिजनों को ढाँढस बँधाया। उन्होंने कहा कि ‘पत्रकार मुकेश चंद्रकार जी के नृशंस हत्या की घटना से मन व्यथित है। भारी मन से उनके परिवार जनों से मिलकर ढांढस बंधाया और अंतिम दर्शन कर श्रधांजलि अर्पित किया। इस दुःखद क्षण में छत्तीसगढ़ सरकार मुकेश जी के परिवार के साथ खड़ा है, आरोपियों को बख्शा नही जाएगा।’
उन्होंने टेकुलगुडेम में नक्सलियों द्वारा अपहरण किए गए सीआरपीएफ जवान राकेश्वर मन्हास को छुड़वाने में अहम भूमिका निभाई थी। मुकेश चंद्राकर देशभर में नक्सल मामलों से जुड़ी पत्रकारिता के लिए विख्यात थे।
पत्रकार के हत्यारे का कांग्रेस कनेक्शन: बीजेपी
इस बीच बीजेपी ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में बीजेपी ने तस्वीरें शेयर कर हत्यारे कॉन्ट्रैक्टर सुरेश चंद्राकर और कांग्रेस के बीच संबंधों को उजागर किया है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि बीजापुर पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी का हत्यारा मुख्य आरोपी कांट्रेक्टर सुरेश चंद्राकर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का खास आदमी हैं। दीपक बैज ने ही सुरेश को कांग्रेस पार्टी के SC मोर्चा का प्रदेश सचिव का पद देकर नवाजा भी है। इस मामले में भाजपा ने राहुल गांधी से जबाव मांगा है।
टिप्पणियाँ