विश्व

US: ओपन बॉर्डर पॉलिसी पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, इस्लामी आतंकवाद पर बाइडेन को कहा इतिहास का सबसे खराब राष्ट्रपति

डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडेन को देश के लिए कहा कि वे देश के लिए एक आपदा हैं।

Published by
Kuldeep singh

नए साल के मौके पर अमेरिका में आतंकी हमले के बाद एक बार फिर से ओपन बॉर्डर पॉलिसी पर बहस छिड़ गई है। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडेन पर निशाना साधा है। उन्होंने बाइडेन की नीतियों की आलोचना करते हुए उन्हें अमेरिकी इतिहास का सबसे खराब राष्ट्रपति करार दिया है।

एक्स प्लेटफॉर्म पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “बाइडेन की “ओपन बॉर्डर पॉलिसी” को लेकर मैंने रैलियों और अन्य जगहों पर कई बार कहा कि कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद और हिंसक अपराध के अन्य रूप अमेरिका में इतने बुरे हो जाएंगे कि इसकी कल्पना करना या विश्वास करना भी मुश्किल हो जाएगा। वही समय अब आ गया है। यह कल्पना से भी बदतर है। जो बाइडेन अमेरिका के इतिहास में सबसे खराब राष्ट्रपति हैं। वे देश के लिए एक आपदा हैं। उन्होंने और उनके चुनाव में हस्तक्षेप करने वाले “गुंडों” के समूह ने हमारे देश के साथ जो किया है, उसे जल्द ही भुलाया नहीं जा सकेगा!”

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी हमलावर जब्बार के घर से मिले बम बनाने के सामान और कुरान, जांच में हुआ खुलासा

गौरतलब है कि नए साल के मौके पर 31 दिसंबर को जब लोग न्यू ऑर्लियंस में जश्न मना रहे थे तो इस्लामिक स्टेट से प्रेरित आतंकी ने ट्रक से लोगों को कुचल दिया था, जिसमें 15 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य घायल हो गए थे। बाद में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हमलावर के इस्लामिक स्टेट से होने की पुष्टि करते हुए कहा था कि आतंकी ने हमला करने से पहले सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करके हत्याओं को अंजाम देने की इच्छा जताई थी। इसी तरह से लास वेगास में ट्रंप होटल के बाहर टेस्ला साइबर ट्रक में धमाका किया गया था। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

Share
Leave a Comment