भारत

घर वापसी : सैकड़ों लोग अपनाएंगे सनातन धर्म, ईसाइयत और इस्लाम त्याग करेंगे घर वापसी

जो लोग विदेशी आक्रमणकारियों के अत्याचार के भय से सनातन धर्म से अलग हो गए थे वे कट्टर विचारों से परेशान हो चुके हैं। वे अब कह रहे हैं कि राम हमारे प्राण हैं।

Published by
WEB DESK

महाकुंभ नगर (हि.स.)। सनातन धर्म से विभिन्न परिस्थितियों में मातांतरण किये हुए ऐसे सैकड़ों लोग अब महाकुंभ क्षेत्र में घर वापसी करेंगे। यह जानकारी शनिवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महन्त रविंद्र गिरि महाराज ने दी।

उन्होंने बताया कि जो लोग विदेशी आक्रमणकारियों के अत्याचार के भय से परिवार और जीवन रक्षा करने के उद्देश्य अलग अलग समय में सनातन धर्म से अलग हो गए और मतांतरण कर लिया। ऐसे लोग कट्टर विचारों से परेशान हो चुके हैं। वे अब कह रहे हैं कि राम हमारे प्राण हैं और हम सनातन में आना चाह रहे हैं। हमें वापस ले लिया जाए। ऐसे लोग जो ईसाई, मुस्लिम और अन्य विचारों को छोड़कर वापसी करेंगे।

हम सभी सनातनियों का स्वागत करते हैं और उनका सम्मान करते हैं, आएं और उन्हें सम्मान के साथ हम एक साथ लेकर समरसता के साथ पतित पावनी मां गंगा के स्नान करने के साथ सनातन में वापसी कराएंगे। जो लोग इसे धर्मांतरण का नाम दे रहे हैं वे कट्टरपंथी हैं, सनातन विरोधी के साथ ही मानवता के विरोधी हैं। वह नहीं चाहते हैं कि विश्व में शांति स्थापित हो।

Share
Leave a Comment