ईरान में रिपोर्टिंग करने के लिए आई इटली की एक पत्रकार को वहां की सरकार ने गिरफ्तार कर लिया। अब वो इटली में गिरफ्तार किए गए ईरानी नागरिक की रिहाई की शर्त रख दी है। ईरान ने कहा है कि अगर इटली उसके नागरिक को रिहा करेगा, तो ही वो इतालवी पत्रकार को छोड़ेगा।
ईरान इंटरनेशनल ने इस बात का खुलासा किया है। बताया जाता है कि ईरान इतालवी पत्रकार की तुरंत रिहाई के बदले अपने नागरिक की रिहाई चाहता था। लेकिन, इटैलियन अधिकारियों ने इसे नजरअंदाज कर दिया।
मामला कुछ यूं है कि न्यूज पेपर पत्रकार और पॉडकास्टर सेसिलिया साला (29) को वैध प्रेस पास पर देश में काम करने के बाद भी गिरफ्तार करके जेल में ठूंस दिया गया था। अब जब इटली ने ईरानी सरकार से पत्रकार को रिहा करने को कहा, तो उसने शर्त रख दी कि पहले वो उसके नागरिक को रिहा करे।
साला के परिवार के एक सूत्र का कहना है कि ईरान मानवीय आधार पर साला को रिहा करने के लिए तैयार है, लेकिन उसकी शर्त है कि पहले ईरानी नागरिक अबेदिनी के खिलाफ प्रत्यर्पण की कार्यवाही को रोककर उसे मिलान की ला ओपेरा जेल से छोड़ दे। दरअसल, मोहम्मद अबेदिनी नजफाबादी (38), जो कि एक ईरानी नागरिक है, उसे जॉर्डन में एक ड्रोन हमले में तीन अमेरिकी सैनिकों को मारने के लिए इस्तेमाल तकनीक मुहैया कराने के मामले में उसकी भूमिका के चलते अमेरिका के कहने पर इटली के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था।
अब ईरान इटली की पत्रकार के बदले अपने नागरिक की रिहाई चाहता है। वहीं साला के परिजनों का कहना है कि साला को घर वापस लाने के लिए हमारी सरकार पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन अब गोपनीयता और विवेक भी आवश्यक है। क्योंकि हम जिस स्टेज में हैं, वो बहुत ही नाजुक है और अब समझ आ रहा है कि क्या करना चाहिए। मीडिया में चल रही बहस सामाधान को और मुश्किल बना सकती है।
Leave a Comment