उत्तर प्रदेश

मदरसे में नकली नोट छापने का खुलासा, पांच गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में नेपाल सीमा के निकट स्थित एक मदरसे में नकली नोट छापने का खुलासा हुआ है।

Published by
Mahak Singh

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में नेपाल सीमा के निकट स्थित एक मदरसे में नकली नोट छापने का खुलासा हुआ है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकली नोट छापने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से नकली नोट छापने की मशीन, अवैध हथियार और अन्य उपकरण भी बरामद किए गए हैं। इस कार्रवाई में खुफिया विभाग और स्थानीय पुलिस का संयुक्त प्रयास शामिल था।

गिरफ्तारी और बरामदगी

पुलिस ने हरदत्तनगर के भेसरी नहर पुल पर तीन संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से नकली नोट, अवैध तमंचा और अन्य सामग्री मिली। पूछताछ के बाद इन आरोपियों ने खुलासा किया कि नेपाल सीमा के निकट लक्ष्मनपुर गांव के एक मदरसे में नकली नोट छापने का काम चल रहा है।

पुलिस टीम ने मदरसे पर छापा मारकर नकली नोट और नोट छापने के उपकरण बरामद किए। गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों में से दो को मदरसे से पकड़ा गया। उनके पास से एक प्रिंटर, दो लैपटॉप, चार बोतल इंक, नकली नोट के 35,400 रुपये, असली नोट के 14,500 रुपये, दो देशी तमंचे, पांच मोबाइल फोन और अन्य सामग्री बरामद हुई है।

पकड़े गए आरोपी
  • राम सेवक
  • धर्मराज शुक्ला
  • अवधेश कुमार
  • जलील अहमद
  • मुबारक अली उर्फ नूरी
गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास

एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि सभी आरोपी पहले भी विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं। जलील अहमद पर बहराइच में दो मुकदमे दर्ज हैं। राम सेवक पर बहराइच के नानपारा और कोतवाली नगर में तीन मुकदमे दर्ज हैं। अवधेश कुमार पर श्रावस्ती के सोनवा थाने में एक मुकदमा दर्ज है। मुबारक अली पर गोंडा, बहराइच और श्रावस्ती में चार मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस की कार्रवाई और जांच

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हरदत्तनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया है। नकली नोटों को बाजार में खपाने के तरीके, गिरोह के नेटवर्क और अन्य संलिप्त लोगों की जांच जारी है।

Share
Leave a Comment