छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : सोरनामाल में मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर, कई ऑटोमैटिक हथियार बरामद

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के सोरनामाल जंगल में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया। अभियान में ऑटोमैटिक हथियार बरामद किए गए। सर्च ऑपरेशन अभी जारी है।

Published by
WEB DESK

गरियाबंद (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के नक्सल प्रभावित सोरनामाल जंगल में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ के बाद तीन नक्सलियों के पास से कई ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं।

डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड और स्पेशल टास्क फोर्स की टीम के साथ नक्सलियों की शुक्रवार सुबह मुठभेड़ हुई है। इसमें छत्तीसगढ़ और ओडिशा दोनों राज्यों के लगभग 300 जवान मौके पर मौजूद हैं। ओडिशा के नवरंगपुर की ओर से भी जवानों ने घेराबंदी की थी, जिससे नक्सलियों को भागने का मौका नहीं मिला। हालांकि शुरुआती जानकारी के अनुसार मारे गए नक्सली बस्तर से भागकर इस क्षेत्र में सक्रिय थे।

गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है। मुठभेड़ के बाद सर्चिग अभियान जारी है। इस अभियान में कई नक्सलियाें के घायल हाेने की भी खबर है। जवानाें के लाैटने के बाद ही इसकी विस्तृत जानकारी मिल सकेगी।

Share
Leave a Comment
Published by
WEB DESK