वाराणसी। चीनी मांझा पूरी तरह से प्रतिबंधित है। कुछ दिनों पहले ही चौकाघाट फ्लाई ओवर पर प्रतिबंधित चीनी मांझे से गला कटने पर नई बस्ती निवासी विवेक शर्मा की मौत हो गई थी। चौक थाने के पुलिस ने 545 किलो चीनी मांझा बरामद किया है। साथ ही मांझे को बेचने वाले आरोपी आरिफ अहमद को गिरफ्तार किया है। जब्त मांझे की कीमत साढ़े पांच लाख रुपए बताई जा रही है।
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने प्रतिबंधित मांझे को बेचने वालों पर कार्रवाई का आदेश दिया है। मकर संक्रांति को लेकर चीनी मांझे की खेप वाराणसी के कई इलाकों में बेचे जाने की सूचना पर पुलिस एक्टिव है। इसी क्रम में चौक थाने की पुलिस छत्तातले दालमंडी एक मकान के स्टोर रुम छापा मारकर 545 किलो चीनी मांझा बरामद किया। चौक इंस्पेक्टर विमल कुमार मिश्र को सूचना मिली थी कि गोविंदपुरा निवासी आरिफ अहमद चोरी छिपे दालमंडी वाले स्टोर रुम से चीनी मांझा बेच रहा है।
वहीं सारनाथ पुलिस ने भी सलारपुर बाजार से चीनी मांझा बेचते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है। इनके पास से तीस किलो मांझा बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा अभियान चलाकर प्रतिबंधित मांझा बेचने वालों पर कार्रवाई कर रही है। थानाध्यक्ष अपनी टीम को क्षेत्र में सतर्क रख कर मांझा बेचने वालों का पता लगा रहे हैं।
टिप्पणियाँ