सोशल मीडिया पर हिंदुओं और हिंदू धर्म को बदनाम करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को कांग्रेस शासित राज्य तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद का बताया जा रहा है। तेलंगाना हाई कोर्ट के एडवोकेट नीलम भार्गव राम ने मंगलवार (31 दिसंबर, 2024) को इस वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, “जब एक हिंदू ने हैदराबाद पुस्तक मेले में विक्रेता से पूछा कि वह हिंदू धर्म को बदनाम करने वाली और उसका अपमान करने वाली पुस्तकें क्यों बेच रहा है? इस पर विक्रेता ने जवाब दिया कि हिंदू धर्म कोई महान नहीं है। यह अन्य धर्मों की तुलना में सबसे खराब और बदतर है।”
When a Hindu questioned a book seller why he’s selling a book that defames and degrades Hindu Religion in Book Fair in Hyderabad…
Seller Replies: Hindu Religion is worst than any other religion
he is still alive because he said that to Hindu Religion not others.#AntiHindu pic.twitter.com/YWVLHqddwI
— Advocate Neelam Bhargava Ram (@nbramllb) December 31, 2024
इसके बाद से इस वीडियो को अब तक कई लोग शेयर कर चुके हैं। वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि जब एक हिंदू व्यक्ति ने बुक स्टॉल पर विक्रेता को हिंदुत्व को बदनाम करने वाली किताब को बेचने पर आपत्ति जताई तो वह आगबबूला हो गया। विक्रेता उसे अभद्र भाषा में धमकाने लगा। वीडियो में दोनों स्थानीय भाषा (तेलुगु) में एक दूसरे को गलत ठहरा रहे हैं। इस दौरान इसमें हिंदू, हिंदुत्व जैसे शब्दों को साफ सुना जा सकते है। वायरल वीडियो देखने के बाद से हिंदुओं में काफी आक्रोश है। वे इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर कर कांग्रेस पार्टी पर सवाल उठा रहे हैं कि आखिर उनके ही राज्य में हिंदुओं, हिंदू धर्म के खिलाफ दुष्प्रचार क्यों किया जा रहा है?
एक्स पर जितेंद्र प्रताप लिखते हैं कि जब किसी राज्य में कांग्रेस सत्ता में आती है तब हिंदू विरोधियों के हौसले कितने बुलंद हो जाते हैं। सोचिए, हैदराबाद पुस्तक मेले में जब एक हिंदू ने पुस्तक विक्रेता से सवाल किया कि वह यहां हिंदू धर्म को बदनाम और अपमानित करने वाली किताब क्यों बेच रहा है? तो इस पर विक्रेता जवाब देता है कि हिंदू धर्म किसी भी अन्य धर्म की तुलना में सबसे खराब और बकवास है। पुस्तक विक्रेता अभी भी जीवित है और जेल से बाहर है क्योंकि उसने ऐसा हिंदू धर्म के लिए कहा था, दूसरों के लिए नहीं।
गणेशभाई प्रजापति नाम के यूजर लिखते हैं कि आजादी से लेकर आज तक कांग्रेस पार्टी का इतिहास उठाकर देख लिजिए यह हमेशा हिन्दू विरोधी मानसिकता से ग्रस्त रही है। मुकेश शाह ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा कि लोग ऐसा क्यों करते हैं? क्यों महान हिंदू धर्म के पीछे पड़े हुए हैं, जबकि हिंदू लोग किसी को कुछ भी नहीं बोलते हैं। एक अन्य यूजर ने एक्स पर लिखा कि पुस्तक विक्रेता अगर ईसाई धर्म या इस्लाम का अपमान करने का प्रयास करता तब उसे पता चलता कि धार्मिक घृणा और कट्टरता का वास्तविक अर्थ क्या है।
हैदराबाद में कई हिंदू मंदिरों पर हुए हमले
हैदराबाद में पिछले वर्ष कई स्थानों पर हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों को खंडित करने के मामले सामने आए। हिंदू प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त करने का पहला मामला अक्टूबर 2024 में हैदराबाद के नामपल्ली प्रदर्शनी मैदान से सामने आया। यहां पूजा पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा को खंडित किया गया। पुलिस ने इस पर मामले पर कहा था कि घटना को एक आवारा व्यक्ति ने अंजाम दिया है। उसने यह जानबूझकर नहीं किया। उसे भूख लगी थी इसलिए वह वहां प्रसाद लेने गया था। तभी गलती से प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं दूसरा मामला सिकंदराबाद स्थित मुथ्यालम्मा मंदिर में तोड़फोड़ का है। 14 अक्टूबर 2024 को मंदिर में घुसे एक शख्स ने गर्भ गृह में माता की प्रतिमा को लात मार कर अपवित्र कर दिया था। हालांकि, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया था। मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले की पहचान महाराष्ट्र के सलमान सलीम ठाकुर के रूप में हुई थी। वह एक महीने पहले पर्सनालिटी डेवलपमेंट कैंप में शामिल होने के लिए सिकंदराबाद आया था।
टिप्पणियाँ