चंडीगढ़ (हि.स.)। देशद्रोह समेत कई मामलों में जांच का सामना कर रहा और असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद अलगाववादी सांसद अमृतपाल सिंह ने पंजाब में नया राजनीतिक दल बनाने का ऐलान किया है। अमृतपाल पंजाब के खडूर साहिब से सांसद है।
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने 14 जनवरी को नए राजनीतिक दल का ऐलान करने की बात कही है। अमृतपाल समर्थकों ने पंथ बचाओ, पंजाब बचाओ रैली का आयोजन किया है, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। रैली में अमृतपाल सिंह के पिता और करीबी सहयोगी पार्टी की घोषणा करेंगे। अमृतपाल के इस कदम से क्षेत्रीय राजनीति में हलचल मच गई है।
इस बीच शिरोमणि अकाली दल ने इस साल 14 जनवरी को मुक्तसर के माघी मेले में सियासी कांफ्रेंस करने का ऐलान किया है। अकाली दल प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री दलजीत सिंह चीमा के अनुसार 14 जनवरी को माघी के अवसर पर श्री मुक्तसर साहिब में एक विशाल वार्षिक अकाली सम्मेलन आयोजित करेंगे। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सम्मेलन में शिरोमणि अकाली दल के सभी वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे।
टिप्पणियाँ