न्यू ऑर्लियंस में 15 लोगों की जान लेने वाला आतंकी शम्सुद्दीन जब्बार: जानिए कौन है ये अपराधी?

अमेरिका के न्यू ऑर्लियंस में नए साल के मौके पर एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब एक संदिग्ध आतंकवादी ने ट्रक के जरिए एक बड़ी भीड़ पर हमला कर दिया, जिसमें 15 लोगों की जान चली गई।

Published by
Mahak Singh

अमेरिका के न्यू ऑर्लियंस में नए साल के मौके पर एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब एक संदिग्ध आतंकवादी ने ट्रक के जरिए एक बड़ी भीड़ पर हमला कर दिया, जिसमें 15 लोगों की जान चली गई। इस हमले में शम्सुद्दीन जब्बार का नाम सामने आया, जिसे एफबीआई ने आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से जुड़ा होने का संदेह व्यक्त किया है। यह घटना न केवल अमेरिका बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक गंभीर चेतावनी है, खासकर तब जब आरोपी की पहचान एक अमेरिकी नागरिक के रूप में हुई है।

शम्सुद्दीन जब्बार, जो टेक्सास में पला-बढ़ा, अमेरिकी सेना में करीब एक दशक तक सेवा देने के बाद एक सिविलियन के रूप में भी बहुराष्ट्रीय कंपनी (एमएनसी) डेलोइट में काम कर चुका था। यहां पर उसे एक डेटा इंजीनियर और बिजनेस डेवलपर के तौर पर करीब 1,20,000 डॉलर (लगभग 1 करोड़ रुपये) सालाना वेतन मिलता था। इसके अलावा, वह रियल एस्टेट क्षेत्र में भी सक्रिय था और उसने ब्लू मीडो प्रॉपर्टीज जैसी कंपनियों के लिए काम किया था।

जब्बार का निजी जीवन भी काफी जटिल रहा। वह दो बार शादी कर चुका था, लेकिन दोनों रिश्ते टूट गए। 2012 में उसकी पहली शादी खत्म हुई, जबकि दूसरी पत्नी से 2022 में उसका तलाक हो गया। इसके बाद जब्बार ने वित्तीय संकट का सामना किया और उसने अपने ईमेल में इस बात का जिक्र किया था कि वह घर के कर्ज को चुकाने में असमर्थ था। उसकी दूसरी पत्नी के पति ड्वेन मार्श के अनुसार, जब्बार ने हाल ही में इस्लाम अपनाना शुरू किया था, और यह बदलाव उसे मानसिक रूप से परेशान करने लगा था।

जब्बार ने न्यू ऑर्लियंस की प्रसिद्ध बॉर्बन स्ट्रीट पर ट्रक से भीड़ में घुसकर हत्याओं को अंजाम दिया। इसके बाद उसने अपनी कार से उतरकर लोगों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे गोली मार दी। घटनास्थल से जब्बार की गाड़ी से एक एआर-स्टाइल राइफल, पिस्तौल और बम मिले, जो उसकी आतंकवादी मंशा को और स्पष्ट करते हैं।

एफबीआई का मानना है कि जब्बार इस हमले में अकेला नहीं था क्योंकि घटनास्थल से कुछ ऐसे वीडियो मिले हैं, जिनमें अन्य संदिग्ध लोग भी वाहन में आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) रखते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही, यह भी पाया गया कि जब्बार ने जिस ट्रक का इस्तेमाल किया था, उसे उसने ट्यूरो एप के जरिए किराए पर लिया था और यह ट्रक लगभग एक महीने पहले टेक्सास से न्यू ऑर्लियंस पहुंचा था।

जब्बार का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। 2002 में उस पर दुराचार और चोरी के आरोप लगाए गए थे, जबकि 2005 में उसे अवैध लाइसेंस के साथ गाड़ी चलाने का दोषी ठहराया गया था।

Share
Leave a Comment