उत्तराखंड

उत्तराखंड : भारतीय सेना की अग्निवीर भर्ती में 4500 युवाओं का चयन

मेजर जनरल मनोज तिवारी ने सीएम धामी को दी जानकारी

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

देहरादून । विपक्ष चाहे जितना शोर मचा ले इसके बावजूद भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए उत्तराखंड के युवाओं में उसका क्रेज बरकरार है।

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी से मेजर जनरल मनोज तिवारी ने भेंट के  दौरान उन्होंने कहा कि अग्निवीर भर्ती में उत्तराखंड से 4500 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। 2000 रिक्त पदों पर भी जल्द भर्ती की जाएगी।

मेजर जनरल मनोज तिवारी ने कहा कि आने वाली भर्तियों में भी राज्य से अधिक से अधिक युवा प्रतिभाग कर सकें, इसके लिए राज्य और जनपद स्तरों पर कैंप लगाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड सैनिक बहुल प्रदेश है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में होने वाली भर्तियों में सेना को पूरा प्रशासनिक सहयोग दिया जाएगा।  सेना द्वारा राज्य में जो कैंप लगाए जाएंगे, उसमें राज्य सरकार द्वारा हर संभव सहयोग दिया जाएगा।
श्री धामी ने सेना भर्ती,सैनिक स्कूलों आदि के विषय में भी मेजर जनरल तिवारी से वार्ता की।

Share
Leave a Comment