विश्व

‘OpenAI के पूर्व कर्मी सुचिर बालाजी की हत्या हुई, सुसाइड नहीं’, न्याय के लिए मां लड़ेगी लड़ाई, एलन मस्क ने किया समर्थन

मां पूर्णिमा राव का कहना है कि उनके बेटे ने सुसाइड नहीं किया है बल्कि हत्या की गई है। उन्होंने एफबीआई से जांच की मांग की है। सुचिर की मां की बात का समर्थन बिलेनियर और स्पेसएक्स व टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क ने भी किया है।

Published by
Sudhir Kumar Pandey

ओपन एआई व्हिसलब्लोअर सुचिर बालाजी की मौत मामले में मां ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उनके बेटे ने सुसाइड नहीं किया है बल्कि हत्या की गई है। उन्होंने एफबीआई से जांच की मांग की है। सुचिर की मां की बात का समर्थन बिलेनियर और स्पेसएक्स व टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क ने भी किया है।

भारतीय मूल के अमेरिकी सुचिर (26 वर्ष) का शव अमेरिका के सैन फ्रैंसिस्को में एक अपार्टमेंट में मिला था। डॉक्टरों ने इसे आत्महत्या करार दिया था। सुचिर की मां ने प्राइवेट ऑटोप्सी कराई। उनका कहना है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है। ऑटोप्सी और उससे आए निष्कर्ष संदेह पैदा करते हैं। अपार्टमेंट में तोड़फोड़ हुई है। बाथरूम में खून के धब्बे हैं। इससे प्रतीत होता है कि किसी ने सुचिर की बाथरूम में हत्या की है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर उन्होंने पोस्ट भी किया है। इस पोस्ट पर एलन मस्क ने जवाब दिया है कि यह मामला आत्महत्या का नहीं लग रहा है।

मां पूर्णिमा राव ने सुचिर को न्याय दिलाने के लिए कानून लड़ाई लड़ने की निश्चय किया है। इसके लिए वह ऑनलाइन फंड जुटा रही हैं। सुचिर OpenAI के पूर्व कर्मचारी थे। भारतीय-अमेरिकी इंजीनियर सुचिर का शव अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में उनके अपार्टमेंट में मिला था। शुरुआती जांच में पुलिस और चीफ मेडिकल एग्जामिनर ने इसे आत्महत्या बताया। घटनास्थल से कई सवाल खड़े होते हैं, क्योंकि दरवाजा अंदर से बंद मिला था।

OpenAI के खिलाफ थे गवाह

सुचिर बालाजी OpenAI के विरुद्ध कॉपीराइट उल्लंघन मामले में गवाह थे। मौत से ठीक एक दिन पहले 25 नवंबर को उन्हें गवाह बनाया गया था। उन्होंने OpenAI और माइक्रोसॉफ्ट (OpenAI के सबसे बड़े निवेशक) के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन के आरोप लगाए थे। आरोप था कि OpenAI बिना सहमति के लोगों के डेटा का उपयोग कर रहा है। इनमें पत्रकारों, लेखकों और प्रोग्रामरों के भी डेटा हैं।

Share
Leave a Comment