दक्षिण कोरिया में प्लेन हादसे के बाद एक और विमान में आग की खबर है। इस बार कनाडा के विमान में आग लगी है। कुछ घंटे के अंदर दो बड़े विमान हादसों ने हड़कंप मचा दिया है। हालांकि, कनाडा में अच्छी बात ये रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। बचाव दल ने सभी लोगों को सुरक्षित प्लेन से बाहर निकाल लिया।
कैसे हुआ हादसा
रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि ये दुर्घटना कनाडा के हैलिफैक्स एयरपोर्ट की है। पता चला है कि पीएएल द्वारा संचालित एयर कनाडा की फ्लाइट संख्या 2259 सेंट जॉन्स न्यू फाउलैंड से उड़ान भरती है। जिस वक्त प्लेन से हैलिफैक्स एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी, उस दौरान तो सब कुछ ठीक था। यहां पहुंचने के बाद जब पायलट ने प्लेन को रनवे पर लैंड कराने की कोशिश की, तो प्लेन का एक टायर सही तरीके से खुला ही नहीं।
इस कारण से विमान का संतुलन बिगड़ गया और विमान का एक पंख टरमैक से टकराने लगा। पायलट की कोशिशों के बाद भी उसे कंट्रोल नहीं किया जा सका और विमान के एक हिस्से में आग लग गई। एक यात्री ने बताया कि विमान करीब 20 डिग्री के एंगल पर छुक गया था, जिससे बहुत ही तेज आवाज आई औऱ लगा कि पूरा प्लेन ही क्रैश हो गया। विमान का टायर रनवे पर फिसल गया औऱ विमान की खिड़कियों से धुआं निकलने लगा। हालांकि, अच्छी बात ये रही कि इस सही समय पर बचाव टीम ने सभी को सुरक्षित प्लेन से बाहर निकाल लिया।
दक्षिण कोरिया में अब तक 179 लोगों की मौत
इससे पहले सुबह करीब 9 बजे दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भीषण विमान हादसा हुआ। इस हादसे में अब तक करीब 179 लोगों के मारे जाने की खबर है। देश की राजधानी सियोल से 290 किलोमीटर दक्षिण में स्थित मुआन शहर में 181 यात्रियों को लेकर आ रहे जेजू यात्री विमान में ये हादसा हुआ है। जांच से पता चला कि विमान का फ्रंट लैंडिग गियर सही से काम नहीं कर रहा था। ये विमान थाइलैंड के बैंकाक से वापस लौट रहा था। इसमें दो थाई नागरिक भी सवार थे।
कहा जा रहा है कि ये घटना दक्षिण कोरिया के विमानन इतिहास की सबसे घातक आपदाओं में से एक है। इससे पहले वर्ष 1997 में इसी तरह की हवाई दुर्घटना हुई थी। उस दौरान गुआम में दक्षिण कोरिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
टिप्पणियाँ