दक्षिण कोरिया के मुआन शहर में स्थित मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हुआ है। रविवार को रनवे पर एक यात्री विमान फिसलकर कंक्रीट की बाड़ से टकरा गया। इससे विमान में आग लग गई। इस हादसे में अब तक 85 लोगों के मारे जाने की खबर है।
रिपोर्ट्स से पता चलता है कि देश की राजधानी सियोल से 290 किलोमीटर दक्षिण में स्थित मुआन शहर में 181 यात्रियों को लेकर जा रहे जेजू यात्री विमान में ये हादसा हुआ है। जांच से पता चला है कि विमान का फ्रंट लैंडिग गियर सही से काम नहीं कर रहा था। दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी के अनुसार, विमान में लगी आग को बुझा लिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन में 32 दमकल की गाड़ियों औऱ कई हेलीकॉप्टरों को लगाया गया है। वाईटीएन टीवी चैनलों द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में जेजू एयर प्लेन को एयर स्ट्रिप से फिसलते देखा गया था।
परिवहन मंत्रालय का कहना है कि ये हादसा सुबह के करीब 9 बजे के आसपास हुआ। इमरजेंसी सर्विस के अधिकारियों का कहना है कि विमान में आग के कारणों की जांच से प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि विमान का लैंडिंग गियर बंद था। ये विमान थाइलैंड के बैंकाक से वापस लौट रहा था। इसमें दो थाई नागरिक भी सवार थे।
कहा जा रहा है कि ये घटना दक्षिण कोरिया के विमानन इतिहास की सबसे घातक आपदाओं में से एक है। इससे पहले वर्ष 1997 में इसी तरह की हवाई दुर्घटना हुई थी। उस दौरान गुआम में दक्षिण कोरिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
घटनास्थल पर पहुंचे दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति
इस हृदयविदारक हादसे के बाद दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सैंग मोक भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। इस बीच बचाव दल ने दो लोगों को भी रेस्क्यू कर लिया है।
टिप्पणियाँ