गत दिनों नार (गुजरात) स्थित गोकुलधाम इंटरनेशनल कैंपस में एक विज्ञान प्रदर्शनी संपन्न हुई। इसमें गोकुलधाम के छात्रों ने अपने कौशल का परिचय दिया। छात्रों ने नवीन और रचनात्मक परियोजनाओं को चित्रों और यंत्रों के माध्यम से लोगों को बताया। प्रदर्शनी का उद्घाटन स्वामी मोहन प्रसाददास जी के करकमलों से हुआ। छात्रों को स्वामी शुकदेव प्रसाददास जी, स्वामी हरिकेशवदास जी और स्वामी हरिकृष्ण दासजी का आशीर्वाद मिला। प्रदर्शनी में विदेशी मेहमानों ने भी विशेष उपस्थिति दर्ज कराई और छात्रों के उत्साह को बढ़ाया।
मांगरोल में महिला सम्मेलन
गत दिनों मांगरोल (राजस्थान) में देवी अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी समारोह के अंतर्गत महिला सम्मेलन का आयोजन हुआ। कात्यायनी महिला उत्थान समिति एवं महिला समन्वय विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस सम्मेलन की मुख्य वक्ता अरुणा शर्मा अंतिमा और विशिष्ट अतिथि मधु गौतम और सोनल सोनी थीं। सम्मेलन की प्रस्तावना में राजेश गलव ने मातृशक्ति से अहिल्याबाई होल्कर के बताए मार्ग पर चलने का आग्रह किया। अरुणा शर्मा अंतिमा ने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर का संपूर्ण जीवन मातृशक्ति तथा सांस्कृतिक उत्थान के लिए समर्पित एवं अनुकरणीय रहा। उन्होंने अनेक ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार करवा कर भारत को एकजुट बनाने में अद्वितीय योगदान दिया। श्वेता जैन ने हरित कुंभ हेतु ‘एक थाली, एक थैला’ अभियान की जानकारी दी। शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
टिप्पणियाँ